Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

रणजी ट्रॉफी में आंध्र के गेंदबाजों ने किया कमाल, मात्र 35 रनों पर सिमटा मध्यप्रदेश, बना यह शर्मनाक रिकॉर्ड

Webdunia
बुधवार, 9 जनवरी 2019 (18:17 IST)
इंदौर। रणजी ट्रॉफी में जहां एक ओर रोज नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, उसी कड़ी में एक रिकॉर्ड उस वक्त बन गया जब मेजबान मध्यप्रदेश अपने ही घरेलू  मैदान पर आंध्रप्रदेश के खिलाफ एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में 0 पर 6 विकेट खोने के साथ ही 307 रन से मैच हार गया। कमाल की बात यह रही कि एक समय मध्यप्रदेश का स्कोर 3 विकेट पर 35 रन था लेकिन इसी स्कोर पर पूरी टीम धराशाई हो गई और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 
 
 
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के जिस होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया बड़े बड़े स्कोर खड़ा करके टी20, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और टेस्ट मैच जीतती रही है, उसी जगह मध्यप्रदेश टीम के बल्लेबाज आंध्रप्रदेश के सामने ताश के महल की तरह ढह गए। ऐसी लज्जास्पद हार मध्यप्रदेश ने अपने क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं झेली, वह भी तब जब नमन ओझा जैसे अनुभवी क्रिकेटर टीम के कप्तान हों। 
 
आंध्रप्रदेश ने मैच के तीसरे दिन मध्यप्रदेश के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य रखा था। मध्यप्रदेश ने 13 ओवर में 35 रन के कुल स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन अगले पल क्या होने वाला है, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की की थी। आंध्रप्रदेश के गेंदबाजों ने अगली 23 गेंदों में कोई रन नहीं दिया और मप्र के 6 विकेट उखाड़ फेंके। मध्यप्रदेश टीम 16.5 ओवर में 35 रनों पर ढेर हो गई और उसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
 
ऐसे धराशाई हुए विकेट : 13 ओवर में मध्यप्रदेश का स्कोर 3 विकेट पर 35 रन। 14वें ओवर की पहली गेंद पर मध्यप्रदेश ने चौथा, पांचवीं गेंद पर पांचवां विकेट गंवाया। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर छठा, तीसरी गेंद पर सातवां और पांचवीं गेंद पर आठवां विकेट पैवेलियन लौटा। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मध्यप्रदेश का नौंवा विकेट गिरा जबकि गौरव यादव चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरे। यानी शेष 7 बल्लेबाजों को खाता खोलने का अवसर नहीं मिला। 
हार से मध्यप्रदेश नॉकआउट होड़ से बाहर : आंध्रप्रदेश की 8 मैचों यह पहली जीत रही और उसने 17 अंकों के साथ सत्र को अलविदा कहा। मध्यप्रदेश को इस हार से गहरा झटका लगा और उसकी टीम नॉकआउट होड़ से बाहर हो गई। मध्यप्रदेश की आठ मैचौं में यह दूसरी हार थी और उसके खाते में 24 अंक रहे। 
 
इस प्रकार रहा मैच का हाल : मध्यप्रदेश के कप्तान नमन ओझा ने सिक्का जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। आंध्र की पहली पारी 132 रनों पर सिमटी। ईश्वर पांडे ने 4 व गौरव यादव और के कार्तिकेय ने 3-3 विकेट लिए। मप्र की पहली पारी 91 रनों पर ढेर। पी गिरीनाथ रेड्डी ने 29 रन देकर 6 विकेट झटके। आंध्र ने दूसरी पारी में 301 रन बनाए। मप्र की दूसरी पारी 35 रनों पर धराशाई। आंध्र के शशिकांत ने 18 रन देकर 6 और विजय कुमार ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

આગળનો લેખ
Show comments