Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राजस्थान रॉयल्स ने जन्मदिन पर युजवेंद्र चहल को बताया, क्या है उनमें खास

राजस्थान रॉयल्स ने जन्मदिन पर युजवेंद्र चहल को बताया, क्या है उनमें खास
, रविवार, 23 जुलाई 2023 (10:56 IST)
Yuzvendra Chahal : बेहतरीन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेटर बनने से पहले वे एक सफल प्लेयर थे। उन्होंने वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। राजस्थान रॉयल्स ने भी एक जबरदस्त ट्वीट कर चहल को जन्मदिन की बधाई दी।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर प्रोफेसर युजवेंद्र चहल जैसा प्रोफेसर हो तो क्लास में 100 प्रतिशत एटेंडेंस होती है। साथ में एक फोटो भी पोस्ट किया गया है जिस पर लिखा है बर्थ डे स्पेशल। मास्टर ऑफ ऑल ट्रेड्स।
 
चहल ने टीम इंडिया के लिए 72 वनडे मैच खेलते हुए 121 विकेट लिए। टी20 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 75 मैच खेलते हुए 91 विकेट हासिल किए। आईपीएल में 145 मैचों में उनके नाम 187 विकेट है।

उल्लेखनीय है कि चहल पहले IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते थे। 8 साल तक कोहली की टीम से खेलने के बाद 2022 में वे 6.5 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे।
 
हाल ही में चहल ने राजस्थान में आने को लेकर कहा था कि यहां आकर में एक डेथ बॉलर बन गया हूं। मेरी क्रिकेट ग्रोथ 5-10 फीसदी बढ़ गई है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

एशियाई खेलों में सीधे एंट्री के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने विनेश और बजरंग के पक्ष में दिया फैसला