Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

6000 टेस्ट रन पूरे करने वाले ग्यारहवें भारतीय बल्लेबाज बने पुजारा

6000 टेस्ट रन पूरे करने वाले ग्यारहवें भारतीय बल्लेबाज बने पुजारा
, सोमवार, 11 जनवरी 2021 (20:55 IST)
सिडनी:भारत के चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने ग्यारहवें भारतीय और दुनिया के उनहत्तरवें बल्लेबाज बन गए हैं।
 
भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पुजारा को सिडनी टेस्ट शुरू होने से पहले 6000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 97 रन की जरूरत थी। भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में मैन ऑफ द सीरीज रहे पुजारा इस बार अपनी जबरदस्त फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे थे और पहले दो टेस्ट की चार पारियों में 43, 0, 17, 3 रन ही बना पाए थे। पुजारा ने 2018-19 के पिछले दौरे में सिडनी के मैदान में भारत की पहली पारी में 193 रन बनाये थे और सिडनी का मैदान एक बार फिर पुजारा के लिए भाग्यशाली साबित हुआ।
 
पुजारा ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 50 और दूसरी पारी में 77 रन बनाये और इसके साथ ही 80 टेस्टों में 6000 रन पूरे कर लिए। उनके अब 6030 रन हो गए हैं और उनके पास ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट में गुंडप्पा विश्वनाथ (6080 रन) से आगे निकलने का पूरा मौका रहेगा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बुरी खबर ! चोटिल विहारी भी चौथे टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध