Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

प्रसिद्ध कृष्णा कोरोनावायरस से संक्रमित, चपेट में आने वाले केकेआर के चौथे खिलाड़ी

प्रसिद्ध कृष्णा कोरोनावायरस से संक्रमित, चपेट में आने वाले केकेआर के चौथे खिलाड़ी
, शनिवार, 8 मई 2021 (16:04 IST)
बेंगलुरू। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोरोनावायरस जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद बेंगलुरु स्थित अपने घर में क्वारंटाइ पर हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में 25 साल के प्रसिद्ध को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। वे इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वाले केकेआर के चौथे खिलाड़ी हैं।

 
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि प्रसिद्ध कोविड-19 पॉजिटिव हैं और फिलहाल बेंगलुरु स्थित अपने घर में क्वारंटाइन पर हैं। उनसे पहले वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर और टिम सीफर्ट केकेआर के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो जांच में पॉजिटिव मिले हैं।


बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक प्रसिद्ध और वारियर एक अभ्यास सत्र के दौरान चक्रवर्ती से इस वायरस से संक्रमित हुए। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध और चक्रवर्ती अच्छे दोस्त हैं। सूत्र ने कहा कि भारत के सभी खिलाड़ियों ने जांच में 2 नेगेटिव परिणाम के साथ 3 मई को बायो-बबल (जैव सुरक्षित) छोड़ दिया था। वे हालांकि बेंगलुरु पहुंचने पर पॉजिटिव मिले।

 
बीसीसीआई को उम्मीद है कि ब्रिटेन रवाना होने से पहले 25 मई को टीम के बायो-बबल में प्रवेश करने तक कृष्णा इस बीमारी से उबर जाएंगे।न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट भी जांच में पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद में क्वारंटाइन में रहेंगे और फिर चेन्नई में निजी अस्पताल में उपचार कराएंगे। सीफर्ट का रवानगी से पहले दोनों आरटीपीसीआर पॉजिटिव आया है। उनमें इस बीमारी के मामूली लक्षण हैं। बायो-बबल में कई खिलाड़ियों को सहयोगी सदस्यों के कोरोना पॉजिटव होने के बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव, चेन्नई में कराएंगे उपचार