Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

BCCI- PCB में बढ़ी तकरार, इस ही शर्त पर भारत में विश्वकप खेलने आने को तैयार पाक

BCCI- PCB में बढ़ी तकरार, इस ही शर्त पर भारत में विश्वकप खेलने आने को तैयार पाक
, रविवार, 7 मई 2023 (13:25 IST)
INDvsPAK पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी इस साल एकदिवसीय विश्व कप में अपनी टीम को भारत भेजने से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह से इस बात की लिखित गारंटी चाहते है कि उनके देश में 2025 में होने वाले आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी होगी।

इस साल पांच अक्टूबर से होने वाले विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान के मैचों के लिए अहमदाबाद (भारत के खिलाफ मैच), चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता को स्थल के रूप में चुना है।

जय शाह की अध्यक्षता में एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) ने आगामी एशिया कप के लिए प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ की पुष्टि नहीं की। ‘हाइब्रिड मॉडल’ में भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा जबकि अन्य मुकाबलों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा।एक विश्वस्त सूत्र के अनुसार, सेठी आठ मई को दुबई के लिए रवाना होने वाले हैं, जहां वह एसीसी और आईसीसी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
webdunia

पीसीबी के सूत्र ने कहा कि अपनी दुबई यात्रा के दौरान सेठी के पाकिस्तान के ‘सैद्धांतिक रुख’ के लिए समर्थन जुटाने के लिए लॉबिंग शुरू करने की भी उम्मीद है। उनके मुताबिक 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी को लेकर जब तक बीसीसीआई और आईसीसी लिखित गारंटी नहीं देते तब तक पाकिस्तान भारत में अपने विश्व कप मैच नहीं खेलेगा।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘सेठी ने हाल ही में कुछ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे सलाह भी ली कि क्या पाकिस्तान को उसके रूख के खिलाफ एशिया कप में खेलना चाहिए। पाकिस्तान चाहता है कि एशिया कप लाहौर और दुबई (हाईब्रिड मॉडल) में हो।’’उन्होंने कहा कि सितंबर में एशिया कप की मेजबानी के बारे में एसीसी सदस्यों को एक मजबूत और स्पष्ट रुख बताने के लिए सेठी को सरकार से मंजूरी मिल गयी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सौरव गांगुली ने मिलाया विराट कोहली से हाथ लेकिन बाद में ले लिए मजे