Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट विकेट से हराया और सीरीज भी जीती

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

WD Sports Desk

, रविवार, 10 नवंबर 2024 (14:53 IST)
AUSvsPAK शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह (3-3 विकेट) और हारिस रउफ (दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद सईम अयूब (47), अब्दुल्लाह शफीक (37) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (नाबाद 30) की बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। हारिस रउफ को उनके शानदार प्रदर्शन 24 रन देकर दो विकेट लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में 10 विकेट चटाने पर प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की सईम अयूब और अब्दुल्लाल शफीक की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 84 रन जोड़े। सईम अयूब ने चार चौके और एक छक्के की मदद से (42) रनों की पारी खेली। अब्दुल्लाह शफीक ने एक चौके और एक छक्के की मदद से (37) रन बनाये। इन दोनों बल्लेबाजो को लैंस मॉरिस ने आउट किया। बाबर आजम (28) और मोहम्मद रिजवान (30) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने 26.5 ओवर में दो विकेट पर 143 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र कामयाब गेंदबाज लैंस मॉरिस को दाे विकेट मिले।
इससे पहले आज यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया शुरुआत खराब रही और उसने 88 के स्कोर तक उसके सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। जेक फ्रेजर-मक्गर्क (7), ऐरन हार्डी (12), कप्तान जॉश इंग्लिस (7), कूपर कॉनोली (7), मैथ्‍यू शॉर्ट (22), कूपर कॉनोली (रिटायर्ड हर्ट 7) और ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) पर आउट हुये। इसके बाद शॉन ऐबट ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने एक छक्के और दो चौके की मदद से सर्वाधिक (30) रनों की पारी खेली। एडम जम्पा (13) और लैंस मॉरिस (शून्य) पर आउट हुये। स्पेंसर जॉनसन (12) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के आगे ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं टीक सका। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 31.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह 3-3 विकेट लिये। हारिस रउफ को दाे विकेट मिले। मोहम्मद हसनैन ने एक बल्लेबाज काे आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह