Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की भारत पर 3 रन से सनसनीखेज जीत

Webdunia
बुधवार, 20 नवंबर 2019 (18:18 IST)
ढाका। भारतीय क्रिकेट टीम एमर्जिंग अंडर-23 एशिया कप (Emerging Asia Cup) के फाइनल में पहुंचने से चंद कदम दूर रह गई। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के करीब पहुंचकर भी जीत से दूर रह गई। पाकिस्तान ने यह रोमांचक मुकाबला 3 रन से जीतकर फाइनल खेलने का हक पाया।

पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 267 रन बनाए जबकि भारतीय टीम 8 विकेट पर 264 रन ही बना सकी। भारत को अंतिम 3 ओवर में जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी और उसके 4 विकेट बाकी थे लेकिन टीम इतने रन नहीं जुटा पाई और उसे फाइनल की होड़ से बाहर हो जाना पड़ा।

पाकिस्तान का शनिवार को होने वाले फाइनल में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। दूसरा सेमीफाइनल गुरूवार को खेला जाएगा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान बी आर शरत (47) और आर्यन जुयाल (17) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। शरत टीम के 96 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 43 गेंदों की पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया।

सनवीर सिंह (76) और अरमान जाफर (46) ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की शानदार साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। सनवीर 31वें ओवर में रनआउट हुए, जिसके बाद भारतीय टीम दबाव में आती चली गई। सनवीर ने 90 गेंदों की पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

भारत ने 211 के स्कोर पर यश राठौड़ (13) और जाफर के विकेट गंवा दिए। जाफर ने 53 गेंदों पर 46 रन में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। एसके शर्मा (12) रन बनाकर 244 के स्कोर पर रनआउट हुए। रितिक शौकीन का विकेट 250 और शिवम मावी का विकेट 260 के स्कोर पर गिरा। मावी आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। इसके बाद भारतीय टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

चिन्मय सुतार ने नाबाद 28 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर मोहम्मद हसनैन और सैफ बदर ने 2-2 विकेट लिए। अहमद बट और उमर खान को 1-1 एक विकेट मिला। भारत के 2 खिलाड़ी रनआउट हुए। इससे पहले पाकिस्तान की पारी में ओपनर उमर यूसुफ ने 97 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 66 रन बनाए। हैदर अली ने 60 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन, कप्तान रोहेल नजीर ने 41 गेंदों में 35 रन, सैफ बदर ने 48 गेंदों में नाबाद 47 रन और इमरान रफीक ने 30 गेंदों में 28 रन बनाए।

पाकिस्तान ने 90 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर 50 ओवर में सात विकेट पर 267 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। भारत की ओर से शिवम मावी, सौरभ दुबे ने और रितिक शौकीन ने 2-2 विकेट लिए।

पाकिस्तान की टीम ग्रुप 'ए' में सभी 3 मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी और उसने अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम अपने ग्रुप 'बी' में दूसरे स्थान पर रही थी और ग्रुप बी में उसे बांग्लादेश के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

આગળનો લેખ
Show comments