Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अपनी घरेलू जमीन पर एक और टेस्ट हार के करीब पाकिस्तान, 0 रनों पर गंवाए 2 विकेट

अपनी घरेलू जमीन पर एक और टेस्ट हार के करीब पाकिस्तान, 0 रनों पर गंवाए 2 विकेट
, गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (18:19 IST)
कराची:न्यूजीलैंड ने टॉम ब्लंडेल (74) और माइकल ब्रेसवेल (74 नाबाद) के अर्द्धशतकों की बदौलत दूसरे टेस्ट के चौथे दिन गुरुवार को पाकिस्तान के सामने 319 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 41 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी 277/5 के स्कोर पर घोषित की, जबकि पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शून्य रन पर दो विकेट गंवा दिये।
 
पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत 407/9 के स्कोर से करते हुए सिर्फ एक रन जोड़कर अपना आखिरी विकेट गंवाया। अबरार अहमद शून्य के स्कोर पर ईश सोढ़ी का शिकार हुए जबकि सऊद शकील 125 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
न्यूजीलैंड के लिये पारी की शुरुआत करने उतरे डेवन कॉनवे शून्य रन पर ऑउट हो गये, हालांकि इसके बाद टॉम लैथम और केन विलियम्सन ने पारी को संभाल लिया।
 
लैथम ने 130 गेंदों पर 11 चौकों के साथ 62 रन बनाये जबकि विलियम्सन ने 107 गेंदों पर छह चौकों के साथ 41 रन की पारी खेली। नसीम शाह ने लैथम को आउट करके दोनों के बीच 109 रन की साझेदारी को जोड़ा, जबकि विलियम्सन भी बिना रन जोड़े अबरार का शिकार हो गये।
webdunia
हेनरी निकोल्स (पांच रन) के छोटे स्कोर पर आउट होने के बाद ब्लंडेल-ब्रेसवेल ने पांचवें विकेट के लिये 127 रन की साझेदारी की। ब्लंडेल 135 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के के साथ 74 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि ब्रेसवेल 119 गेंदों पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे और टिम साउदी ने पारी घोषित कर दी।
 
पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने से पहले शून्य रन पर अब्दुल्लाह शफीक और मीर हमज़ा के विकेट गंवा दिये। टिम साउदी ने एक शानदार इन-स्विंगर पर शफीक को आउट किया, जबकि सोढ़ी ने नाइट वॉचमैन हमज़ा का विकेट निकाला।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

17.5 करोड़ में बिकने वाले कैमरन ग्रीन क्या नहीं खेलेंगे IPL 2023? ऑलराउंडर ने दिया यह जवाब