आकलैंड। पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर इस दौरे पर पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहली बार बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया।
पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 5-0 से शर्मनाक हार झेलने के बाद टी20 श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान को पराजय का सामना करना पड़ा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम और फखर जमां के अर्धशतकों की मदद से 202 रन बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड ने छह विकेट 64 रन पर गंवा दिए। पूरी टीम 18.3 ओवर में 153 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज फखर और अहमद शहजाद ने 94 रन की साझेदारी की। (भाषा)