ढाका: बदर मुनीर (50) के शानदार अर्धशतक से पाकिस्तान ने भारत को त्रिकोणीय ब्लाइंड सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को 58 रन से हरा दिया।
बसुंधरा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मैच के पहले ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया लेकिन पाकिस्तानी टीम इसके बाद संभलकर 20 ओवर में नयु विकेट पर 185 रन का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रही। बदर मुनीर ने अपने 50 रन मात्र 27 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरे किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर वे नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाते रहे और भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन तक ही पहुंच सकी। पाकिस्तान की तरफ से अनीस जावेद ने 5.33 के इकॉनमी रेट से दो विकेट हासिल किये जबकि बदर मुनीर अपनी अर्धशतकीय पारी से प्लेयर ऑफ द मैच बने।भारत का दूसरा मुकाबला रविवार को मेजबान बंगलादेश से होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सम्बन्ध वर्षों से ठंडे बस्ते में है लेकिन दोनों देशों की ब्लाइंड टीमें तथा बंगलादेश की ब्लाइंड टीम तीन अप्रैल से शुरू होने वाले त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आपस में आज पहले मुकाबले में भिड़ी। इस टूर्नामेंट का फाइनल आठ अप्रैल को खेला जाएगा।
हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक पत्र लिखकर आपसी रिश्ते सुधारने की कवायद शुरु होने की सुगबुगाहट थी।
एक प्रमुख पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को यह हिदायत दी गई थी कि दिसंबर 2021 में भारत और पाकिस्तान की सीरीज के लिए तैयार रहें। लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अहसान मनी ने इनको अफवाह करार दिया था।
पाकिस्तान के साथ आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज साल 2012 में दिसंबर में ही खेली गई थी। इसके बाद यह दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप,आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी, आईसीसी टी20 विश्वकप, आईसीसी वनडे विश्वकप में ही आमने सामने दिख पाती हैं।
आखिरी बार टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ साल 2019 के वनडे विश्वकप में भिड़ी थी, जिसमें उसने 89 रनों से मैच जीत लिया था। सितंबर 2020 में एशिया कप प्रस्तावित था लेकिन कोरोना के चलते स्थगित हो गया था।
बहरहाल ढाका में शुक्रवार को तीनों ब्लाइंड टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया गया। इस प्रेस मीट का आयोजन बंगलादेश ब्लाइंड क्रिकेट ने किया था । इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के महासचिव तथा प्रेस मीट की पहल कराने वाले वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट लिमिटेड के वैश्विक विकास के निदेशक जान डेविड मौजूद थे।
तीनों टीमों के कप्तान अजय कुमार रेड्डी (भारत ), निसार अली (पाकिस्तान) और आशिक-उर-रहमान (बंगलादेश)ने इस टूर्नामेंट को कराने के लिए बंगलादेश ब्लाइंड क्रिकेट परिषद् के प्रयासों को सराहा और साथ ही कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद इस टूर्नामेंट को कराना बड़ी हिम्मत का काम है।(वार्ता)