Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बाबर आजम के इस्तीफा देने के बाद तीनों प्रारूप के लिए हो सकता है अलग अलग कप्तान

बाबर आजम के इस्तीफा देने के बाद तीनों प्रारूप के लिए हो सकता है अलग अलग कप्तान

WD Sports Desk

, गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (12:19 IST)
Pakistan Cricket Board : व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर और सीमित ओवरों के कप्तान पर बढते दबाव के मद्देनजर पाकिस्तान में तीनों प्रारूपों के लिए अलग अलग क्रिकेट कप्तानों की नियुक्ति की जा सकती है।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बाबर आजम (Babar Azam) को वनडे टीम की कप्तानी देने वाला था लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए बुधवार की रात कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।

भीतरी सूत्रों का मानना है कि सीमित ओवरों के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) या चयन समिति के लिये अगला कप्तान चुनना आसान नहीं होगा।
 
सूत्र ने कहा ,‘‘ मुहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) सीमित ओवरों के कप्तान हो सकते हैं क्योंकि बाबर के अलावा वही अकेले खिलाड़ी है जिनकी तीनों प्रारूपों की टीम में जगह पक्की है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन टीम के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए रिजवान का कार्यभार भी चिंता का सबब होगा।’
 
सूत्र ने कहा कि ऐसी संभावना है कि पीसीबी वनडे और टी20 के लिए अलग कप्तान और टेस्ट के लिए अलग कप्तान चुने।
सूत्र ने कहा कि कर्स्टन पीसीबी को बता चुके हैं कि बाबर का आत्मविश्वास और फॉर्म जाने के बाद उन्हें नहीं लगता कि कोई दूसरा खिलाड़ी दो प्रारूपों में कप्तानी का दबाव झेल सकेगा। 
 
पाकिस्तान को नवंबर और दिसंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका में 18 वनडे और टी20 मैच खेलने हैं, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत की उपकप्तान स्मृति ने कहा, इस टीम के खिलाफ गलती करना पड़ता है भारी