Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

टीम इंडिया ने मोटेरा पर जमकर करी स्विंग गेंदबाजी की प्रैक्टिस

टीम इंडिया ने मोटेरा पर जमकर करी स्विंग गेंदबाजी की प्रैक्टिस
, बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (11:28 IST)
अहमदाबाद: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का औपचारिक उद्घाटन और सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का भूमिपूजन कर चके हैं। अब निगाहें है बस क्रिकेट के एक्शन पर जो गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु होगा।
 
भारत और इंग्लैंड की सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता तो दूसरा टेस्ट भारत ने 317 रनों से जीता। दोनों ही टीमों की निगाहें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर हैं। बचे दो टस्टे का प्रदर्शन यह निर्णय करेगा कि कौन सी टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाएगी।
 
चेन्नई की पिच तो स्पिन की मददगार थी लेकिन अहमदाबाद की यह नयी पिच है। 10 में से 8 नई पिचे तेज गेंदबाजों को मदद करती हैं। वहीं गुलाबी गेंद स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद करती है।
 
यही कारण है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्विंग गेंदबाजी पर जमकर नेट प्रैक्टिस की। वहीं स्लिप कैचिंग की भी प्रैक्टिस करते हुए खिलाड़ी देखे गए। कप्तान कोहली को मालूम है कि सामने वाली टीम के पास एंडरसन और आर्चर जैसे गेंदबाज है इसलिए वह तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
 
भारत की टीम आज 3 तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है क्योंकि डे नाइट का यह टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा, जिसमें तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका होगी। खासकर शाम को तो गुलाबी गेंद स्विंग हो सकती है। ऐसे में अगर टीम के पास तेज गेंदबाजी के बेहतर विकल्प हो तो सामने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सकता है।यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत कौन से तीन तेज गेंदबाज मैदान पर उतारता है।
 
कुछ ही दिनों पहले भारतीय क्रिकेटर मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को देखकर दंग रह गए और उन्हें यहां की सुविधाओं को समझने में एक घंटा लगा। हार्दिक पांड्या, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल ने कहा था कि इतने बड़े स्टेडियम में खेलने के लिए वह उत्साहित हैं, दर्शकों की मौजूदगी में तो स्टेडियम का मंजर ही मजेदार होगा। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पेड़ से टकराने के बाद पलटी कार, सड़क हादसे में टाइगर वुड्स घायल