Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आकाशदीप के दम पर India 'A’ ने पहले दिन इंग्लैंड लायंस पर शिकंजा कसा

जवाब में पडीक्कल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (96 गेंद में नाबाद 53 रन) की जोड़ी को इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई

आकाशदीप के दम पर India 'A’ ने पहले दिन इंग्लैंड लायंस पर शिकंजा कसा

WD Sports Desk

, गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (12:19 IST)
India 'A' vs England Lions : दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप के चार विकेट के चमकदार प्रदर्शन के बाद देवदत्त पडीक्कल के नाबाद 92 रन की बदौलत भारत ‘ए’ ने बुधवार को यहां चार दिवसीय दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड लायंस पर शिकंजा कस दिया।
 
इंग्लैंड लायंस का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उस पर ही उलटा पड़ गया और भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 52.4 ओवर में महज 152 रन पर समेट दिया।
 
आकाशदीप ने 46 रन देकर चार विकेट हासिल कर शानदार गेंदबाजी की जबकि यश दयाल (14 रन देकर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (25 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट झटके।
 
ओलिवर प्राइस (81 गेंद में 48 रन) इंग्लैंड लायंस के लिए शीर्ष स्कोरर रहे जबकि ब्राइडन कार्स ने 31 रन बनाये।
इंग्लैंड लायंस के सात बल्लेबाज 10 रन से ऊपर नहीं जा सके जिससे कोई बड़ी भागीदारी नहीं बनी। प्राइस और कार्स के बीच सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी 43 रन की रही।
 
जवाब में पडीक्कल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (96 गेंद में नाबाद 53 रन) की जोड़ी को इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई जिससे भारत ‘ए’ ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 150 रन बना लिये।
 
भारत ‘ए’ अब इंग्लैंड लायंस से महज दो रन से पीछे है और उसने मैच में शिकंजा कस लिया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Australian Open Doubles के फाइनल में पहली बार पहुंचे रोहन बोपन्ना, Novak ने दी बधाई