ऑकलैंड। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड टीम टी-20 श्रृंखला में जीत की हकदार थी लेकिन यह भी कहा कि उनकी युवा टीम ने इस हार से उपयोगी सबक सीखे हैं।
न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टी-20 में 4 विकेट से हराकर श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढत बना ली। तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा, जो औपचारिकता का ही होगा। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर खेला और जीते। मैं श्रृंखला हारने से निराश नहीं हूं। हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए थे और हमने खेला।
हरमनप्रीत ने कहा कि हमने श्रृंखला भले ही नहीं जीती लेकिन बहुत कुछ सीखा। हमारे पास युवा टीम है और बहुत कम खिलाड़ी 30 से अधिक मैच खेले हैं। अधिकांश खिलाड़ियों ने 10 से कम टी-20 खेले हैं लिहाजा हमने काफी कुछ सीखा। हरमनप्रीत ने कहा कि हम टीम तैयार कर रहे हैं। आज भले ही दिक्कतें हैं लेकिन भविष्य में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जब इन खिलाड़ियों को अनुभव हो जाएगा। (भाषा)