Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बांग्लादेश को फाइनल में पहुंचाने उतर सकते हैं शाकिब

बांग्लादेश को फाइनल में पहुंचाने उतर सकते हैं शाकिब
, गुरुवार, 15 मार्च 2018 (20:39 IST)
ढाका। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट से उबर चुके हैं, जिसके बाद उन्हें गुरुवार को श्रीलंका में चल रही निधास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम में शामिल किया गया। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अधिकारियों ने बताया कि शाकिब अब चोट से उबर चुके हैं और गुरुवार को वह टीम से जुड़ेंगे।


अगले मैच के लिए उनकी फिटनेस समीक्षा करने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। बांग्लादेश को शुक्रवार को आखिरी लीग मैच में श्रीलंका से खेलना है और इस मैच की विजेता टीम 18 मार्च को खिताब के लिए भारत से भिड़ेगी।

बांग्लादेश को बुधवार को भारत से 17 रन से हार झेलनी पड़ी थी। जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उंगली में चोट के बाद सीमित ओवर प्रारूप कप्तान शाकिब को मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। बल्लेबाज महमूदुल्लाह रियाद को मौजूदा सीरीज में बांग्लादेश का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने बताया कि टीम के हितों को ध्यान में रखकर ही शाकिब की कप्तानी और टीम में वापसी को लेकर कोई निर्णय किया जाएगा। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी नॉकआउट मैच शुक्रवार को खेला जाएगा जिसके बाद फाइनल में पहुंचने वाली टीम को लेकर फैसला होगा।

बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में श्रीलंका को इससे पहले पांच विकेट से हराया था। श्रीलंका के 214 रन के स्कोर को बांग्लादेश ने 19.4 ओवर में पार कर लिया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

17 मार्च से होगा ‘चन्दगीराम गोल्ड कप’ कुश्ती का आग़ाज