Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

पदार्पण टेस्ट में पटेल ने न्यूजीलैंड को पाकिस्तान से दिलाई जीत

Webdunia
सोमवार, 19 नवंबर 2018 (17:08 IST)
अबुधाबी। पदार्पण कर रहे स्पिनर एजाज पटेल (59 रन पर पांच विकेट) की धमाकेदार गेंदबाजी की बदौलत जीत की तरफ कदम बढ़ा चुकी पाकिस्तान को चौंकाते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड ने चार रन से रोमांचक जीत अपने नाम कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
 
पाकिस्तान को दूसरी पारी में 176 रन का छोटा लक्ष्य मिला था और अजहर अली (65) तथा असाद शफीक (45) ने चौथे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी से अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था। लेकिन उसे पदार्पण टेस्ट कर रहे न्यूजीलैंड के स्पिनर पटेल की फिरकी का अंदाजा नहीं लगा जिनके पंजे में फंसकर घरेलू टीम 58.4 ओवर में जीत से मात्र 4 रन दूर 171 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की यह हैरतअंगेज जीत उसके इतिहास की सबसे छोटे अंतर से मिली जीत भी है। 
 
पटेल ने 23.4 ओवर की गेंदबाजी में 2.49 के इकोनोमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 59 रन पर पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने ओपनर इमाम उल हक (27) को पवेलियन भेजने के बाद आखिरी बल्लेबाज अजहर अली को आउट कर पाकिस्तान की पारी समेटी। पटेल ने कप्तान सरफराज अहमद (3), बिलाल आसिफ (0), हसन अली (शून्य) के विकेट लिए जबकि बाबर आजम को रनआउट भी करने में मदद की। ईश सोधी और नील वेगनर ने दो-दो विकेट लिए। 
 
सुबह पाकिस्तान ने पारी की शुरुआत कल के 37 रन से आगे की थी और उसके सभी 10 विकेट सुरक्षित थे। बल्लेबाज इमाम (25) और मोहम्मद हफीज (8) ने अपनी पारियों को आगे बढ़ाते हुए पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। लेकिन पटेल ने इमाम को बोल्ड कर अपना पहला विकेट निकाला। हफीज 10 रन पर सोधी का शिकार बने। लेकिन अजहर ने 136 गेंदों में पांच चौके लगाकर 65 रन की जिम्मेदार पारी खेली और आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। 
 
मध्यक्रम में शफीक ने उनका अच्छा साथ दिया और 81 गेंदों में चार चौके लगाकर 45 रन बनाए। लेकिन वेगनर ने बीजे वाटलिंग के हाथों उन्हें कैच कराकर इस अहम साझेदारी को तोड़ा। शफीक तीसरे बल्लेबाज के रूप में 130 के स्कोर पर आउट हुए जिसके बाद पाकिस्तान ने बाकी छह विकेट 24 रन के भीतर गंवा दिए और जीत के करीब आकर वह चूक गया। उसके आखिरी तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। 
 
पाकिस्तान की पहली पारी में पटेल ने दो विकेट निकाले और मैच में कुल सात विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे और मैन ऑफ द मैच बने।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

334 रन जड़कर जिम्बाब्वे ने T20Is में बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले विकेटकीपर ऋषभ पंत

जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया, 8 पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक्स नहीं भुना पाया भारत

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर

INDvsNZ पुणे टेस्ट में करना होगा पलटवार, न्यूजीलैंड इतिहास रचने को तैयार

આગળનો લેખ
Show comments