हैमिल्टन। भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी-20 मैच में शानदार जीत दर्ज की। सुपर ओवर में पहुंचे मैच में भारत को जीत के लिए 18 रनों का लक्ष्य मिला था। सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी।
रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाकर भारत को सुपर ओवर में जीत दिला दी। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। न्यूजीलैंड में भारत ने पहली बार टी20 सीरीज जीती है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 179 रन ही बनाए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन की पारी खेली, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके।
न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन बनाने थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने सिर्फ 8 रन ही दिए। उन्होंने आखिरी गेंद पर रॉस टेलर को आउट कर मैच टाई करा दिया।