हैमिल्टन। हैनरी निकोल्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे के बीच छठे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 109 रन की अविजित साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने मंगलवार को चौथे वनडे में पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज़ में 4-0 की बढ़त बना ली।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 262 रन का संतोषजनक स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज़ इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके और मेज़बान टीम ने 45.5 ओवर में पांच विकेट पर 263 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए निकोल्स ने 70 गेंदों में तीन चौके लगाकर नाबाद 52 रन और सातवें नंबर पर उतरे निचले क्रम के बल्लेबाज़ कॉलिन ने 40 गेंदों में सात चौकों और पांच बेहतरीन छक्कों से नाबाद 74 रन बनाए जो उनका वनडे में दूसरा अर्धशतक तथा करियर वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। उन्हें इस पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।
सीरीज़ में पहले ही अपराजेय बढ़त बना चुकी न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 88 रन की अहम साझेदारी की। मार्टिन गुप्तिल ने 31 रन और कॉलिन मुनरो ने 42 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। मुनरो को शाहदाब खान ने आउट किया जबकि गुप्तिल का विकेट भी उन्होंने निकाला।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 32 रन का योगदान दिया लेकिन रॉस टेलर और टॉम लाथम दोनों के विकेट जल्द ही गिर गए। केन ने निकोल्स के साथ मिलकर 55 रन की उपयोगी साझेदारी की और टीम को 154 तक ले गए। हैरिस सोहेल ने उन्हें पांचवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट किया। इसके बाद निकोल्स और कॉलिन ने ताबड़तोड़ पारियों से टीम को नाबाद रहते हुए जीत तक पहुंचाया।
पाकिस्तान की तरफ से शाहदाब 42 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। लेकिन हसन अली 8.5 ओवर में 60 रन लुटाकर सबसे महंगे गेंदबाज़ रहे जिन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इससे पहले पाकिस्तान की पारी में ओपनर फखर जमान ने 54, हैरिस ने 50 रन, मोहम्मद हफीज ने 81 रन और कप्तान सरफराज अहमद ने 51 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं लेकिन चार अर्धशतकों के बावजूद उसके गेंदबाज़ इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके।
अनुभवी बल्लेबाज़ शोएब मलिक आठ गेंदों में एक चौका लगाकर छह रन बनाकर केन विलियम्सन की गेंद पर आउट हुए। लेकिन इससे पहले उन्हें विकेट के बीच में रन लेते हुए कॉलिन मुनरो का एक थ्रो सिर के पीछे जा लगा जिससे वह चोटिल हो गए और बाद में फील्डिंग के लिए नहीं उतर सके। पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड पांचवें और आखिरी वनडे में 19 जनवरी को वेलिंगटन में 5-0 से क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। (वार्ता)