Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

INDvsNZ 1st Test: पहले टेस्ट से पूर्व क्यों डर रहे हैं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन

INDvsNZ 1st Test: पहले टेस्ट से पूर्व क्यों डर रहे हैं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन
, मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (22:20 IST)
माउंट मोनगानुई। भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में खिलाड़ियों की चोट से परेशान रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को उम्मीद है कि 21 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम के सभी खिलाड़ी फिट रहेंगे। 
 
टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को 0-5 से गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में शानदार वापसी करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की। तीसरे वनडे मैच को 5 विकेट से जीतने के बाद विलियम्सन के चेहरे पर सूकुन भरी मुस्कान दिखी। 
 
विलियम्सन ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि पहले टेस्ट के लिए सभी खिलाड़ी फिट रहेंगे। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ अच्छा करने का शानदार मौका होगा।’ 
 
न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘खिलाड़ियों का चोटिल होना खेल का हिस्सा है। हाल के दिनों में कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। हम इससे निपट रहे हैं लेकिन कोई बहाना नहीं बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘टीम में खिलाड़ियों को जो भूमिका दी गई है उसमें उन्हें अपनी क्षमता के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’ 
 
विलियम्सन ने कहा कि सीमित ओवरों के नतीजे का टेस्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन टीम वनडे सीरीज में 3-0 की जीत से मिले आत्मविश्वास को आगे ले जाना चाहेगी। 
 
उन्होंने कहा, ‘जहिर है, टेस्ट में दूसरे खिलाड़ी होंगे और यह अलग तरह का प्रारूप है। पूरी सीरीज में हमने एक टीम की तरह खेलने की कोशिश की। यह अलग प्रारूप है लेकिन सीरीज में जाने से पहले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा।’

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

श्रीलंका दौरे के लिए फोक्स और जेनिंग्स ने 1 साल के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी की