Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

राहुल और धवन के साथ अच्छी दोस्ती का फायदा मिलता है : विजय

Webdunia
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (15:59 IST)
नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से यहां शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में भारत के सामने भले ही फॉर्म में चल 3 सलामी बल्लेबाजों में से एक को बाहर करने की दुविधा होगा लेकिन भारत के सीनियर ओपनर मुरली विजय ने कहा है कि शीर्षक्रम के प्रतिद्वंद्वियों लोकेश राहुल और शिखर धवन के साथ मैदान के बाद अच्छी दोस्ती से उन्हें इस तरह के हालात से निपटने में मदद मिलती है।
 
कोलकाता के ईडन गार्डंस में तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर धवन और राहुल ने दूसरी पारी में क्रमश: 94 और 79 रन की पारी खेली थी, जहां तकनीकी रूप से भारत के सबसे सक्षम सलामी बल्लेबाज विजय को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी। धवन ने इसके बाद दूसरे टेस्ट में निजी कारणों से ब्रेक लिया और विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए 128 रनों की पारी खेली।
 
फिरोजशाह कोटला में शनिवार से शुरू हो रहे अंतिम टेस्ट की अंतिम एकादश से धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय है और जब विजय से पूछा गया कि वे 3 इस तरह की स्थिति से कैसे निपटते हैं? तो उन्होंने कहा कि मैदान के बाहर हम तीनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है जिससे चीजें आसान हो जाती हैं, हालांकि जो बल्लेबाज नियमित खेल रहा हो और बाहर हो जाए वह थोड़ा अस्थिर हो जाता है। बेशक मैदान के बाद हम तीनों के बीच मैदान के बाहर अच्छे रिश्ते हैं और आगामी श्रृंखला (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) तथा भविष्य में हमें इससे काफी मदद मिलेगी।
 
टीम में जगह नहीं मिलने पर इससे निपटने के बारे में पूछने पर विजय ने कहा कि हम इसे सहज रखते हैं और मजे करते हैं। इस बारे में खुलकर बात करते हैं और अपने अंदर चीजों को रखने की तरह इस पर बात करते हैं जिससे कि बाकी लोगों को पता चले कि हम क्या महसूस कर रहे हैं?
 
उन्होंने कहा कि यह बेहतर है कि हम खुलकर बात करें। मैं या शिखर जो भी महसूस कर रहे होते हैं उसे जाहिर कर देते हैं और आगे बढ़ते हैं। हम मजा करने वाले लोग हैं और हम एकसाथ चीजें करते हैं। मैदान के बाद हम अच्छा समय बिताते हैं जिससे एक टीम के रूप में हमें मदद मिलती है।
 
विजय ने हालांकि संभावित अंतिम एकादश और बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से जुड़े सवाल का कोई सटीक जवाब नहीं देते कहा कि मुझे नहीं पता। टीम प्रबंधन जो भी फैसला करेगा, हम उसके मुताबिक प्रदर्शन करने में सक्षम हैं और सभी योगदान देना चाहते हैं। मुझे नहीं पता कि वे (टीम प्रबंधन) किस टीम के साथ उतरना चाहते हैं।
 
चुनौतीपूर्ण हालात में खेलने के बारे में विजय ने कहा कि ऐसी स्थिति में संवाद और जानकारी साझा करना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। भारत की ओर से 52 टेस्टों में 10 शतक की मदद से 3,536 रन बनाने वाले विजय ने कहा कि हम पिछले काफी समय से विदेशों में साथ खेल रहे हैं। हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि हम एक-दूसरे के साथ संवाद करें और जानकारी साझा करें।
 
दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी के लिए विजय अभ्यास में टेनिस गेंद का इस्तेमाल कर रहे हैं जिस संदर्भ में उन्होंने कहा कि आमतौर पर अभ्यास के समय मैं कुछ अलग करने की कोशिश करता हूं जिससे कि खुद को चुनौती दे सकूं। मैं प्रत्येक दिन के साथ बेहतर होना चाहता हूं। यही कारण है कि मैंने इस तरह से अभ्यास करने का फैसला किया।
 
तमिलनाडु के रणजी ट्रॉफी नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं करने के कारण विजय ने दक्षिण अफ्रीक दौरे पर रवाना होने से पहले अगले 3 हफ्ते में अपनी फिटनेस और कौशल में सुधार की योजना बनाई है।
 
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मैं फिटनेस और कौशल में सुधार करना चाहता हूं। मेरी ट्रेनिंग का कार्यक्रम अच्छा है और मैं इसे बरकरार रखते हुए आगामी बड़ी श्रृंखला की तैयारी करना चाहता हूं।
 
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लगी चोट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने आज नेट पर अभ्यास किया। उम्मीद करते हैं कि वे खेलेंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

આગળનો લેખ
Show comments