Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ईरानी कप में फिरकी में फंसा शेष भारत, मुंबई को मिली बढत

ईरानी कप में फिरकी में फंसा शेष भारत, मुंबई को मिली बढत

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (18:25 IST)
अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी और तनुष कोटियान की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने शेष भारत के छह विकेट 23 रन के भीतर चटकाकर ईरानी कप मैच के चौथे दिन अहम बढत बना ली।शेष भारत के लिये अभिमन्यु ईश्वर ने जांबाज पारी खेलते हुए 191 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से ध्रुव जुरेल (93) के अलावा उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल सका।

मुंबई के पहली पारी के 537 रन के जवाब में शेष भारत ने एक समय चार विकेट पर 393 रन बना लिये थे ।जुरेल और ईश्वरन ने पांचवें विकेट के लिये 165 रन जोड़े। इसके बाद हालांकि मुलानी ने दस मिनट के भीतर दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच का नक्शा पलट दिया।

शेष् भारत की टीम पहली पारी में 416 रन पर आउट हो गई जिससे मुंबई को 121 रन की अहम बढत मिली। मुंबई ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 153 रन बना लिये हैं और उसकी कुल बढत 274 रन की हो गई है।
webdunia

मुलानी ने 40 ओवर में 122 रन देकर और कोटियान ने 27 ओवर में 101 रन देकर तीन तीन विकेट लिये। मुंबई के लिये दूसरी पारी में पृथ्वी साव ने 105 गेंद में 76 रन बनाये।शेष भारत के आफ स्पिनर सारांश जैन ने 18 ओवर में 67 रन देकर चार विकेट लिये । बायें हाथ के स्पिनर मानव सुतार ने 17 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट चटकाये।

पहले दिन तीन बल्लेबाजों की ऐशगाह लग रहे विकेट पर चौथे दिन 12 विकेट गिरे जिनमें से 11 स्पिनरों ने लिये।साव ने ऐसी कठिन पिच पर पहले कुछ ओवरों में हमलों का डटकर सामना किया। उन्होंने पहले तीन ओवर में मुकेश कुमार को पांच चौके लगाये जिसके बाद रूतुराज गायकवाड़ ने गेंद स्पिनरों को सौंपी। सारांश और सुतार के आने के बाद मुंबई के विकेट गिरते गए। सुतार ने अजिंक्य रहाणे को और सारांश ने श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा।साव को सारांश ने बोल्ड किया। साव ने 105 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

3 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर हार्दिक पांड्या की वापसी,नेट्स में की गेंदबाजी (Video)