Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

सस्पेंस खत्म, T20 World Cup में जसप्रीत बुमराह की जगह ली मोहम्मद शमी ने

Webdunia
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (16:50 IST)
आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट के लिये मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चोटिल जसप्रीत बुमराह के स्थान पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने शुक्रवार को मोहम्मद शमी को टी-20 विश्वकप के लिये आस्ट्रेलिया गयी 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है। बीसीसीआई के अनुसार शमी आस्ट्रेलिया पहुंच चुके है और वह ब्रिसबेन में अभ्यास मैचों के लिये भारतीय टीम से जुड़ जायेंगे।

शमी का नाम पहले तीन रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था, मगर अब वह टूर्नामेंट के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम के सदस्य होंगे। पीठ की चोट से जूझ रहे बुमराह के टी-20 विश्वकप के लिये फिट न हाेना भारतीय खेमे के लिये चिंता का सबब बन गया था, मगर अनुभवी शमी के शामिल होने से टीम प्रबंधन के आत्मविश्वास में इजाफा होगा।

शमी के अलावा दीपक चाहर को भी रिजर्व में नामित किया गया था, मगर वह भी पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं भर सके। भारत ने दो खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को नामित किया है जो श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई के साथ रिजर्व में रहेंगे। तीनों खिलाड़ी पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं और टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में यूएई में संपन्न टी-20 एशिया कप में भी बुमराह और चाहर के अलावा रवीन्द्र जडेजा चोट के कारण भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके थे। भारत का एशिया कप अभियान सेमीफाइनल में थम गया था। भारत के टी-20 विश्वकप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगी। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जायेगा।

आखिरी बार टी-20 विश्वकप में ही खेला था आखिरी टी-20

शमी ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी20 विश्व कप के पिछले चरण के दौरान खेला था।उन्हें आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना था लेकिन वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे जिससे उन्हें पृथकवास में रहना पड़ा। वापसी में उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उनकी आस्ट्रेलिया यात्रा को मंजूरी दी।
शमी ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 18 विकेट हैं।
स्टैंडबाई खिलाडी: मोहम्मद सिराज, श्रेयर अय्यर, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

निशानेबाजी में जो प्रतिभा है, वह अन्य खेलों में नहीं है: अभिनव बिंद्रा

IPL 2025 Mega Auction में इन 10 खिलाड़ियों पर होगी नजरें

PM नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज टीम के दो बार के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान से मिले

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

INDvsAUS: कप्तान जसप्रीत बुमराह का पंजा, ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर सिमटा

આગળનો લેખ
Show comments