Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मिताली राज बोलीं, ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत से भारत का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा

मिताली राज बोलीं, ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत से भारत का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा
, शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (15:51 IST)
सिडनी। भारत की स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने स्पिनर पूनम यादव के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने से टी-20 विश्व कप में भारत का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। पूनम के 4 विकेट की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 17 रनों से हराया।
 
मिताली ने आईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा कि हर कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की बात कर रहा है लेकिन इसके बावजूद वे 132 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सके।
 
उन्होंने कहा कि भारत का आत्मविश्वास इस जीत से काफी बढ़ेगा लेकिन अभी भी विश्व कप काफी खुला हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच ने साबित कर दिया कि टूर्नामेंट कितना प्रतिस्पर्धी होगा। रैंकिंग का कोई असर नहीं पड़ता।
 
मिताली ने कहा कि इस जीत से साबित हो गया कि हर टीम के लिये मौका है। यह मैच विश्व कप से लगी अपेक्षाओं पर एकदम खरा उतरा है। भारत की पूर्व टेस्ट और वनडे कप्तान ने कहा कि पूनम काफी समय से भारत की प्रमुख स्पिनर रही है और एक बार फिर उसकी शैली काम कर गई। उसकी गेंदबाजी ने मैच की तस्वीर पूरी बदल दी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

T20 women's World cup : उंगली की चोट के बाद आत्मविश्वास ने पूनम को खेलने की ऊर्जा दी