Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हमें बीच के ओवरों में विकेट लेने की जरूरत : सैंटनर

हमें बीच के ओवरों में विकेट लेने की जरूरत : सैंटनर
, बुधवार, 30 जनवरी 2019 (22:20 IST)
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर को लगता है कि उनकी टीम का बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाना भारत के खिलाफ वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला में महंगा साबित हुआ है और उनका लक्ष्य गुरुवार को यहां होने वाले चौथे मैच में इसमें बदलाव करना है। 
 
न्यूजीलैंड को पहले तीन मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा और अब बाकी बचे दो मैचों में वह प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगा। 
 
सैंटनर ने चौथे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमारी रणनीति बहुत अच्छी थी लेकिन हम उसका सही समय पर सही उपयोग नहीं कर पाए। हमें पहले दस ओवरों में और यहां तक कि पहले पांच ओवरों में दो विकेट लेने चाहिए।’
 
उन्होंने कहा, प्रत्येक मैच में उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की। हमारे लिए बीच के ओवरों में विकेट लेना महत्वपूर्ण है। हमें आक्रामक बने रहना होगा। भारत के दमदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी नहीं चल पाए और केवल एक बार ही 200 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रहे। 
 
सैंटनर ने कहा, बल्लेबाजी में हम पूरी पारी के दौरान अच्छी साझेदारियां निभाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने पिछले मैच में रोस टेलर और टॉम लैथम के बीच अच्छी साझेदारी देखी लेकिन इसके बाद हमने दो विकेट गंवा दिए और फिर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। उन्होंने पहले दस ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हम अपेक्षित शुरुआत हासिल नहीं कर पाए।
 
उन्होंने कहा, अगर हम पहले दस ओवरों में विकेट बचाए रखते हैं तो फिर अंतिम ओवरों के लिए बेहतर नींव रख सकते हैं। हमारे पास बाद में कुछ अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं और हम बहुत अच्छा स्कोर बना सकते हैं। भारतीय स्पिनरों के बारे में सैंटनर ने कहा, वे अभी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वे थोड़ी धीमी गति से गेंद करते हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें हमारी तुलना में पिच से भी अधिक मदद मिल रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

न्यायालय की श्रीसंत को लताड़, स्पॉट फिक्सिंग की जानकारी BCCI को क्यों नहीं दी?