Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पाक को 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी जिताने वाले मिकी ऑर्थर ने जोड़े हाथ, 'नहीं करनी कोचिंग'

पाक को 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी जिताने वाले मिकी ऑर्थर ने जोड़े हाथ, 'नहीं करनी कोचिंग'
, बुधवार, 11 जनवरी 2023 (18:00 IST)
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिये तलाश का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा क्योंकि मिकी आर्थर ने यह पेशकश ठुकरा दी है।पीसीबी ने मंगलवार को कहा कि मुख्य कोच के पद के लिये वह दक्षिण अफ्रीका के आर्थर से बात कर रहे थे लेकिन उन्होंने कहा कि डर्बीशर के साथ दीर्घकालिन अनुबंध के कारण वह पद स्वीकार नहीं कर सकेंगे।
 
पीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘ उनका डर्बीशर के साथ दीर्घकालिन अनुबंध है। हमने उनसे सलाहकार के तौर पर काम करने के लिये भी कहा लेकिन विभिन्न कारणों से यह संभव नहीं हो सका।’’
webdunia
बोर्ड में एक उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा कि आर्थर इसलिये नहीं आ रहे क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट के माहौल पर उन्हें भरोसा नहीं है।सूत्र ने कहा ,‘‘ असलियत यह है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वह फिर पाकिस्तान क्रिकेट के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन अतीत में बोर्ड के साथ उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ आर्थर ने सेठी से कहा कि विश्व कप 2019 के दौरान पीसीबी प्रबंधन ने उनसे कहा था कि उनका अनुबंध बढाया जायेगा लेकिन पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद ऐसा नहीं किया गया। आर्थर को यह भी आशंका थी कि पाकिस्तान क्रिकेट के माहौल को देखते हुए उनका अनुबंध स्थायी रहेगा या नहीं।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कोलकाता रहा है रोहित के लिए लकी, ईडन गार्डन्स में ही बनाया था वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर