नई दिल्ली। देश में 5 अप्रैल से शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने एक नया प्रयोग कर डाला। भारत को 2007 में टी20 विश्वकप और 2011 में 50 ओवरों वाले विश्वकप में विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले माही नए किरदार में नजर आए। यह किरदार था एक नामी कंपनी का एक दिन के लिए 'सीईओ' बनने का...
जी हां, क्रिकेट के मैदान में अपनी बादशाहत साबित करने के बाद धोनी ने बिजनेस की फील्ड में नया प्रयोग किया। 'गल्फ ऑइल इंडिया के मुख्यालय ' ने धोनी को अपना सीईओ बनाया। हालांकि धोनी को इस पद पर एक ही दिन के लिए नियुक्त किया गया था, लेकिन टीम इंडिया का यह पूर्व कप्तान इस नए प्रयोग से बहुत खुश नजर आया। सीईओ की कुर्सी पर बैठने के बाद उनके चेहरे पर आई मुस्कुराहट देखते ही बनती थी।
धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के मसाला क्रिकेट से ठीक पहले मुंबई में गल्फ इंडिया के मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने सोमवार को सीईओ के पद पर काम किया। दर्शकों को हमेशा भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में दिखाई देने वाले धोनी पूरी फॉर्मल ड्रेस में आए थे और उन्होंने तस्वीर खिंचवाने से भी गुरेज नहीं किया।
स्पोर्ट स्टार लाइव के मुताबिक धोनी के सीईओ बनने की खबर को लेकर उनके दोस्त अरुण पांडेय ने कहा कि धोनी और कंपनी के लिए काफी समय बाद स्पेशल डे था। पांडेय ने यह भी बताया कि कंपनी के सीईओ के रूप में धोनी ने कंपनी की सभी स्पेशल मीटिंग में भाग भी लिया और धोनी सीईओ के रूप में जल्द ही कुछ बड़े फैसले भी लेंगे।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल के 10वें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे क्योंकि फरवरी में ही स्टीव स्मिथ को उनकी जगह कप्तानी सौंपी गई थी। धोनी को कप्तानी खोने का मलाल नहीं है बल्कि वे कहते हैं कि अब मैं खुलकर अपना प्रदर्शन कर सकूंगा, क्योंकि कप्तानी का दबाव मुझ पर हावी नहीं होगा।