Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

महेला जयवर्धने बोले, श्रीलंका में आत्मविश्वास की कमी...

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2017 (19:40 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टीम की मौजूदा लचर फार्म के पीछे टीम के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी और असफलता के डर को प्रमुख कारण माना है। बल्लेबाज ने कहा, खिलाड़ियों को धैर्य के साथ अपनी गलतियों को परखना होगा और खेल में सुधार करना होगा। 
               
श्रीलंका टीम का खेल स्तर पिछली कई सीरीजों से गिरा है और भारतीय टीम के खिलाफ अपनी ही धरती पर तो उनका प्रदर्शन बेहद दयनीय चल रहा है। मेजबान टीम को जहां टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था वहीं वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से जीता था।             
               
मध्‍यक्रम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने कहा, मुझे लगता है कि टीम का आत्मविश्वास पूरी तरह से डगमगा गया है। टीम के खिलाड़ियों में न तो पहले जैसा आत्मविश्वास दिख रहा है और न उनमें रन बनाने की भूख नजर आ रही है। खिलाड़ियों को धैर्य के साथ अपनी गलतियों को परखना होगा और खेल में सुधार करना होगा। 
              
भारत के हाथों मौजूदा वनडे सीरीज में ह्वाइटवाश की संभावना के सवाल पर जयवर्धने ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि खिलाड़ी खुद अपनी मौजूदा फार्म से निराश होंगे, लेकिन यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी कि वे खुद पर नियंत्रण रखते हुए वापसी के लिए प्रयास करें।
 
जयवर्धने ने कहा, टीम के खिलाड़ी आसान परिस्थियों को भी मुश्किल बना रहे हैं। उन्होंने जिस प्रकार पहले वनडे में अच्छी शुरुआत के बाद अपने विकेट गंवाए वह बेहद निराशाजनक रहा। खिलाड़ियों को अपनी भूमिका को समझना होगा और इससे पहले कि देर हो जाए, उन्हें वापसी करनी होगी।
                        
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने अपने सफल नेतृत्व में टीम इंडिया को लगातार आठ टेस्ट मैचों में जीत दिलाने वाले विराट की प्रशंसा करते हुए कहा, विराट एक आक्रामक कप्तान हैं। वे हमेशा जीत के लिए ही प्रयास करते हैं। उनका जीत का लाजवाब रिकॉर्ड बताता है कि वे हमेशा सकारात्मक रहते हैं।
                         
जयवर्धने ने कहा, विराट खुद के प्रदर्शन से टीम को प्रेरित करते हैं और उन्हें टीम के हर खिलाड़ी से अच्छा प्रदर्शन करवाना आता है। विराट फिट हैं और टीम साथियों को भी फिटनेस के लिए प्रेरित करते हैं। जयवर्धने ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी सराहना करते हुए कहा कि टीम इंडिया इस समय बेहतर खिलाड़ियों से सजी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

16 साल के करियर का अंत, पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने कहा हॉकी को अलविदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेट ली ने भारत को शमी की जगह इस खिलाड़ी को लाने की दी सलाह

INDvsNZ कप्तान मंधाना ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी, हरमनप्रीत चोटिल

कप्तान की चली कोच की नहीं, केएल राहुल को रोहित शर्मा ने किया बाहर

Commonwealth Games से बड़े खेलों को हटाया जाना निराशाजनक: पीटी उषा

આગળનો લેખ
Show comments