Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत-दक्षिण अफ्रीका : छठे वनडे मैच के हाईलाइट्स

भारत-दक्षिण अफ्रीका : छठे वनडे मैच के हाईलाइट्स
सेंचुरियन , शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (23:07 IST)
सेंचुरियन। विराट कोहली के नाबाद शतक (129) की बदौलत भारत ने छठे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 6 मैचों की वनडे सीरीज पर 5-1 से कब्जा जमाया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.5 ओवर में केवल 204 रन ही बनाए थे। जवाब में भारत ने 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 206 रन बना डाले। कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' व 'मैन ऑफ द सीरीज' घोषित किया गया। छठे वनडे मैच के हाईलाइट्‍स...


छठे वनडे मैच का लाइव स्कोरकार्ड 
भारत ने छठे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा
* भारत ने 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 206 रन बना डाले
* विराट कोहली 19 चौके और 2 छक्के की मदद से 129 रन पर नाबाद रहे
* दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे 34 रन पर नाबाद रहे 
* विराट-रहाणे के बीच 117 गेंदों पर 126 रनों की अविजित भागीदारी
* भारत को 5-1 से सीरीज जीतने के लिए केवल 10 रनों की जरूरत
* 31 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 180 रन
* विराट कोहली 124 और अजिंक्य रहाणे 29 रनों पर नाबाद
* विराट ने इमरान ताहिर के 31वें ओवर में लगातार 2 छक्के जड़े
 
* भारत जीत से केवल 25 रन की दूरी पर...120 गेंदों का खेल बाकी
* भारत ने 30 ओवर में 2 विकेट खोकर 180 रन बनाए हैं 
* विराट कोहली 110 और अजिक्य रहाणे 28 रन पर नाबाद हैं
 
* विराट कोहली ने वनडे कॅरियर का 35वां शतक जड़ा
* विराट का शतक 82 गेंदों में 17 चौकों की मदद से आया
* चौका जड़कर विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया
* भारत को जीत के लिए 138 गेंदों पर केवल 40 रन की जरूरत
* विराट कोहली 103 और अजिंक्य रहाणे 19 रन पर नाबाद

* विराट कोहली का शानदार अर्धशतक, भारत जीत की ओर अग्रसर
* भारत को छठा वनडे मैच जीतने के लिए 180 गेंदों में सिर्फ 75 रनों की दरकार
* विराट कोहली 72 और अजिंक्य रहाणे 16 रन पर नाबाद
* भारत का स्कोर 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 130 रन 
 
भारत को दूसरा झटका...शिखर धवन आउट
* शिखर धवन 14 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं
* 12.4 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 80 रन 
*12 ओवर में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए हैं
* विराट कोहली 38 और शिखर धवन 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं
 
* 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 53 रन
* विराट कोहली 24  और शिखर धवन 6 रन पर नाबाद 
 
भारत को पहला झटका...रोहित शर्मा आउट
* लुंगी की गेंद पर रोहित शर्मा (15) को विकेटकीपर क्लासेस ने कैच आउट किया
* 3.4 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 19 रन
 
* दक्षिण अफ्रीका की पारी 46.5 ओवर में 204 रनों पर सिमटी
* भारत को जीत के लिए 205 रनों की दरकार 
* दक्षिण अफ्रीका ने दसवां विकेट एंडील फेहलुकवेओ का खोया
* शार्दुल ठाकुर ने एंडिल को अपनी ही गेंद पर लपका 
* शार्दुल ठाकुर ने 8.5 ओवर में 52 रन देकर 4 विकेट झटके
* चहल और बुमराह ने 2-2 विकेट आपस में बांटे 
 
* दक्षिण अफ्रीका ने नौंवा विकेट गंवाया...इमरान ताहिर आउट...
* इमरान ताहिर केवल 2 रन का योगदान देकर पैवेलियन लौटे हैं
* बुमराह की गेंद पर ताहिर का कैच विराट कोहली ने लपका
* 45.4 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट खोकर 192 रन
 
दक्षिण अफ्रीका मु्श्किल में : 21 ओवर के भीतर तीन विकेट 105 रन पर गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 45 ओवर के भीतर 192 पर आठ विकेट गंवा दिए हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज हैं ज़ोन्डो 54, हेनरिक क्लासेन 22, फर्थान बेहारदीन 1, क्रिस मोरिस 4 और मोर्न मोर्केल 20 रन। अब तक शार्दुल ठाकुर 40 रन देकर 3 और चहल 38 रन देकर 2 विकेट हासिल कर चुके हैं।
* दक्षिण अफ्रीका को सबसे बड़ा झटका...एबी डी' विलियर्स आउट 
* चहल ने एबी डी'विलियर्स को 30 रनों पर बोल्ड कर दिया
* दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 20.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 105 रन
 
* 17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट खोकर 72 रन
* एबी डी'विलियर्स 13 और जोंडो 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं 
* अभी तक गिरे दोनों विकेट शार्दुल ठाकुर के खाते में  गए हैं 
 
दक्षिण अफ्रीका दूसरा विकेट पैवेलियन लौटा। शार्दुल ठाकुर ने मेजबान टीम को लगातार दूसरा झटका देते हुए मार्कराम (24) को अपना शिकार बनाया। मार्कराम का कैच श्रेयस अय्यर ने लपका। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 9.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 43 रन। 
 
दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका तब लगा, जब सातवें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला (10) को धोनी के दस्तानों में झिलवा दिया। 6.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट खोकर 23 रन। 
 
भारतीय टीम में इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है। भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर शार्दुल ठाकुर को अंतिम ग्यारह में स्थान दिया गया है। 
 
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका टीम में चार बदलाव किए गए हैं। क्रिस मोरिस की टीम में वापसी हुई है, जबकि बेहारदीन, ज़ोन्डो और इमरान ताहिर भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं।  

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारतीय महिला टीम ने टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से धोया