Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

2019 की मुश्किलों को भुलाकर 2020 में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करूंगा : कुलदीप यादव

2019 की मुश्किलों को भुलाकर 2020 में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करूंगा : कुलदीप यादव
, गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (19:50 IST)
पुणे। 2019 को मुश्किल करार करते हुए भारत के बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीख ली है और वह बल्लेबाजों को हैरान करने के लिए और अधिक वैरिएशन पर काम करेंगे। 
 
कुलदीप को लगता है कि बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी की वैरिएशन को समझ लिया है। वर्ष 2019 में 25 साल का यह गेंदबाज भारत के लिए कम ही मैच खेला और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए भी उनका प्रदर्शन लचर ही रहा। 
 
कुलदीप ने यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 की पूर्व संध्या पर कहा, ‘2019 काफी कठिन था। मैंने काफी चीजें सीखीं और सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह रही कि मैं यह जान पाया कि मैं बेहतर तरीके से रणनीति बना सकता था।’ 
 
इस चाइनामैन ने कहा, ‘अगर मैंने ज्यादा सोचा होता और खुद को ज्यादा समय दिया होता तो मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता था। 2020 में मैं हर मैच में बेहतर रणनीति बनाने की और खुद को और समय देने की कोशिश करूंगा। आपको अगले मैच की रणनीति बनाने के लिए खुद को और समय देना होता है। मैं इस साल मानिसक रूप से अच्छी तरह से तैयार होना चाहता हूं।’ 
 
तो वह बेहतर होने के लिए क्या करेंगे? उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से वीडियो विश्लेषक की मदद लूंगा और नेट में गेंदबाजी कोच भरत अरूण से बात करूंगा जिसमें हम अलग अलग बल्लेबाजों की मजबूती और कमजोरियों को जान पाएंगे और साथ ही कि वह बल्लेबाज मैदान पर किस तरह बल्लेबाजी करता है।’ 
 
कुलदीप ने कहा, ‘अब हर कोई जानता है कि कुलदीप कैसे गेंदबाजी करता है। वह चाइनामैन है जो रांग-उन, फ्लिपर गेंदबाजी कर सकता है। मुझे अपनी गेंदबाजी में बदलाव करने होंगे जिसे बल्लेबाज पहचान नहीं सकें।’

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

उप महाद्वीप में कठिन परिस्थितियों के बावजूद भारत में वनडे श्रृंखला के लिए तैयार हैं : फिंच