Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

टॉप 5 टी-20 बल्लेबाजों में अब एक भी भारतीय नहीं, राहुल भी रैंकिंग में खिसके

टॉप 5 टी-20 बल्लेबाजों में अब एक भी भारतीय नहीं, राहुल भी रैंकिंग में खिसके
, बुधवार, 17 नवंबर 2021 (16:06 IST)
दुबई: भारत के केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी पुरुष टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर खिसक गये जबकि विराट कोहली पहले की तरह आठवें स्थान पर बने हुए हैं। टी20 विश्व कप में भारत के आखिरी तीन मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले राहुल के 727 अंक हैं और वह एक पायदान नीचे खिसक गये हैं।

भारतीय टी20 टीम के उप कप्तान नियुक्त किये गये राहुल ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ क्रमश: 69, 50 और नाबाद 54 रन बनाये थे। इसके कारण ही वह भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज थे। उन्होंने 5 मैचों में 194 रन बनाए थे। लेकिन इसमें से 173 रन आखिरी के तीन मैचों में आए जो काफी कमजोर टीमें थी।

भारत टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण से ही बाहर हो गया था।इस टूर्नामेंट के बाद टी20 कप्तान पद छोड़ने वाले कोहली 698 अंकों के साथ आठवें स्थान पर बने हुए हैं।
webdunia

भारत से केवल राहुल और कोहली ही टी20 रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हैं। अब राहुल के एक पायदान और नीचे खिसकने के बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज टॉप 5 टी-20 बल्लेबाजों में नहीं है। यह साफ तौर पर इशारा करता है कि भारत हाल ही  में हुए टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में क्यों नहीं पहुंच पाया।

हालांकि केएल राहुल के पास अपनी रैंकिंग सुधारने का एक और मौका है। बुधवार से शुरु हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 सीरीज में अगर वह अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं तो वह फिर अपनी रैंकिंग सुधार सकते हैं। हालांकि अब यह सुधार अगले हफ्ते ही दिखेगा।
अन्य विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और डेविड वार्नर ने अपनी टीम को पहला टी20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद रैंकिंग में भी अच्छा सुधार किया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में नाबाद 77 रन बनाने वाले मार्श छह पायदान चढ़कर संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंच गये जबकि टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये वार्नर आठ पायदान आगे 33वें स्थान पर पहुंच गये हैं।
फाइनल में 85 रन की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सात पायदान ऊपर 32वें जबकि डेवोन कॉनवे तीन पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गये।
webdunia

गेंदबाजों में आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा दो पायदान ऊपर तीसरे जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दो पायदान आगे छठे स्थान पर काबिज हो गये हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सात पायदान की छलांग लगायी है और वह 14वें स्थान पर पहुंच गये हैं।इंग्लैंड के आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन आलराउंडरों की सूची में सात पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ICC में भी दादागिरी! सौरव गांगुली बने क्रिकेट समिति के अध्यक्ष