Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

लॉयंस के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी केकेआर

Webdunia
शनिवार, 7 मई 2016 (14:49 IST)
कोलकाता। लगातार 3 हार के बाद शीर्ष स्थान गंवाने वाली गुजरात लॉयंस के लिए रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एकजुट होना और वापसी करना चुनौतीपूर्ण होगा।
 
आईपीएल में पदार्पण कर रही टीम ने शुरू में शानदार प्रदर्शन के बूते सभी टीमों को पछाड़ते हुए तालिका में पहला स्थान कायम रखा था लेकिन टीम के अभियान में हार की हैट्रिक ने रुकावट डाल दी। उसे बीती रात हैदराबाद में 5 विकेट की हार झेलनी पड़ी, जो उसकी तीसरी हार थी।
 
केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम को चेतावनी देते हुए ट्वीट किया कि गुजरात लॉयंस बुरा हुआ। रविवार से पहले खिलाड़ियों मनोबल बढ़ाओ, क्योंकि हम अपने मैदान पर कोई दया नहीं बरतेंगे। रिकॉर्ड तीसरे खिताब पर निगाह लगाने वाली केकेआर अच्छी फॉर्म में है और अब उसे 4 और घरेलू मैच खेलने हैं जिससे गौतम गंभीर की कंपनी को कोई नहीं रोक सकता।
 
गंभीर ने उदाहरण पेश करते हुए रोबिन उथप्पा के साथ पारी का आगाज सफलतापूर्वक किया है, जो टीम के लिए अहम रहा है। इन दोनों ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 7 रन की जीत में 101 रन से अपनी तीसरी शतकीय साझेदारी निभाई। अन्य टीमें अपने विदेशी स्टार पर निर्भर रही हैं लेकिन केकेआर के शीर्ष 5 में 4 भारतीय शामिल हैं और मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव ने भी प्रभावित किया है। 
 
आंद्रे रसेल डेथ ओवर में अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी अहम रहे हैं। वेस्टइंडीज के एक अन्य खिलाड़ी सुनील नारायण पिछले मैच में अंगुली की चोट के कारण नहीं खेले थे। वे इस मैच में वापसी कर सकते हैं जिससे उनके स्पिन आक्रमण को मनोबल मिलेगा। गुजरात के लिए सुरेश रैना पर कप्तानी का बोझ दिख रहा है। 
 
टीम के अहम खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम, आरोन फिंच और ड्वेन स्मिथ की शानदार तिकड़ी उनके लिए वरदान रही है तो यह उनकी कमी भी साबित हो रही है, क्योंकि इस तिकड़ी के असफल होने का मतलब टीम की हार साबित हो रहा है क्योंकि रैना, रवीन्द्र जडेजा और दिनेश कार्तिक टीम के लिए मैच विजयी प्रभाव नहीं डाल पा रहे हैं।
 
रैना का निजी योगदान 27.20 औसत का रहा है जिसमें सिर्फ 1 ही अर्द्धशतक है। वे 8 पारियों में केवल 135 रन बना सके हैं, उन्होंने 75 गेंदों में 51 रन बनाए। अब समय आ गया है कि टीम इंडिया में नियमित रूप से रहने वाले रैना और जडेजा की जोड़ी को अपनी बल्लेबाजी में गहराई देने के लिए आक्रामक प्रदर्शन करना होगा।
 
आरोन फिंच ने 61.75 के औसत से 4 अर्द्धशतक बनाए हैं और वे इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं और उसे निचले क्रम में उतारने से उनकी मदद नहीं हुई है। चाइनामैन गेंदबाज शिविल कौशिक भी अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहेंगे। अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे भी स्पिन के मुफीद हालात में अच्छा विकल्प लगता है। (भाषा)
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ महिला क्रिकेट टीम को भी मिली न्यूजीलैंड से 76 रनों की करारी हार

WTC Points table में अब भी टॉप पर इंडिया, लेकिन आगे की राह मुश्किल

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

આગળનો લેખ
Show comments