Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन बने लीजेंड टीम के कप्तान

इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन बने लीजेंड टीम के कप्तान
, शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (19:00 IST)
मुंबई:छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च 2021 तक खेले जाने वाली अनअकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में केविन पीटरसन इंग्लैंड लीजेंड्स का और खालिद महमूद बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम की कप्तानी करेंगे।
 
मैथ्यू होगार्ड, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर और निक क्रॉम्पटन इंग्लैंड लीजेंड्स टीम के कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश लीजेंड्स में नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक और मोहम्मद रफीक जैसे दिग्गज शामिल हैं।इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम का शुक्रवार 26 फरवरी को लंदन से दिल्ली के रास्ते रायपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। बांग्लादेश की टीम शनिवार 27 फरवरी को ढाका से कोलकाता होते हुए रायपुर पहुंचेगी।
 
चूंकि देश में क्रिकेट सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खेल है और क्रिकेटरों को आदर्श के रूप में देखा जाता है और इसलिए इस लीग का उद्देश्य सड़कों पर अपने व्यवहार के प्रति लोगों के मन को प्रभावित करना और बदलना है।
 
अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) के सहयोग से शुरू की गई एक पहल है। लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर भारत के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस सीरीज कमिश्नर हैं। सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।एजुकेशन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म अनएकेडमी इस लीग का टाइटल स्पोंसर है जबकि वियाकॉम18 ब्रॉडकास्ट पार्टनर है।
 
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरूआत पिछले साल हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण 11 मार्च को टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था और इसके चार मैचों का ही आयोजन हो सका था।
अब इसके बाकी बचे मैचों का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवनिर्मित 65,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में खेले जाएंगे।
 
 
टीमें :
 
इंग्लैंड लीजेंड्स : केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन, कबीर अल, साजिद महमूद, जेम्सट्रेडवेल, क्रिस शॉफिल्ड, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडल।
 
बांग्लादेश लीजेंड्स : खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ मुश्फिकुर रहमान, मैमून राशीद। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा