Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रबाडा पर लगा मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना

रबाडा पर लगा मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना
, बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (17:54 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने रबाडा पर जुर्माना लगाने के अलावा उनके खाते में 1 नकारात्मक अंक भी जोड़ दिया है, जिससे अब अफ्रीकी गेंदबाज के खाते में 5 नकारात्मक अंक हो गए हैं।


रबाडा को भारत के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में मंगलवार रात खेले गए 5वें वनडे मैच में उस समय आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया जब उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाज शिखर धवन को आउट करने के बाद उन्हें हाथों से बाहर जाने का इशारा किया।


आईसीसी ने रबाडा पर जुर्माना लगाने के अलावा उनके खाते में 1 नकारात्मक अंक भी जोड़ दिया है, जिससे अब अफ्रीकी गेंदबाज के खाते में 5 नकारात्मक अंक हो गए हैं। रबाडा को इससे पहले पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच से निलंबित कर दिया गया था जब उनके खाते में 4 नकारात्मक अंक थे।

फरवरी 2019 के दूसरे सप्ताह तक अगर रबाडा के खाते में 8 अंक हो जाते हैं तो उन्हें भारी जुर्माना भरना होगा और उन्हें 2 टेस्ट, 2 वनडे या 4 वनडे या टी-20 (जो भी पहले खेला जाएगा) से निलंबित कर दिया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इतिहास रचने के लिए खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की : विराट