Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना ने दिया बेटे को जन्म, राम के इस योद्धा पर रखा है बेटे का नाम

जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना ने दिया बेटे को जन्म, राम के इस योद्धा पर रखा है बेटे का नाम
, सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (13:27 IST)
Image Source : Jasprit Sanjana Instagram

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी, जो एक TV Presenter हैं, संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने बेटे को जन्म दिया है और उन्होंने अपने बेटे को एक ऐसा नाम दिया है जिसका पैर रावण की सेना एक इंच भी हिला नहीं सकी थी।

11 महीनों के इंजरी ब्रेक के बाद टीम में वापसी करने वाले जसप्रित बुमराह को आयरलैंड टीम के खिलाफ 3 टी -20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका दिया गया था (Jasprit Bumrah Captaincy in Ireland T-20 Series) और उनकी वापसी पूरी तरह से सफल रही थी। भारत ने उनकी कप्तानी में श्रृंखला जीती थी।

'Comeback हो तो ऐसा'
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में Ireland Series जीतने के बाद उन्हें Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। श्रीलंका में भारत का पहला मैच जो पाकिस्तान (INDvsPAK) के खिलाफ था, दुर्भाग्यवश बारिश की वजह से रद्द किया गया था, लेकिन भारत की 266 रनों की पारी में, जसप्रीत बुमराह ने 16 रनों का अपना अच्छा योगदान दिया। उनकी छोटी पर प्रभावशाली पारी में तीन चौके शामिल थे जो उन्होंने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज Shaheen Shah Afridi, Naseem Shah और Haris Rauf के खिलाफ लगाए थे। 

 
परिवार के साथ वक़्त बिताने एशिया कप के बीच लौटे 
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के बाद जसप्रित बुमराह श्रीलंका से मुंबई वापस आ गए थे। वे अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ समय बिताना चाहते थे और अपने जीवन के सबसे जादुई पल, अपनी पत्नी के साथ अपने बच्चे के जन्म का गवाह बनना चाहते थे।

हालांकि वे एशिया कप के Super 4 Stage में वापस आ जाएंगे। सोमवार की सुबह, उन्होंने संजना और अपने नवजात शिशु का हाथ पकड़े हुए एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमे उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया।

 
राम के इस महान योद्धा पर रखा है नाम 
श्रीलंका से लौट जसप्रीत ने अपने बेटे का नाम ऐसे योद्धा पर रखा जो भारतीय पौराणिक गाथाओं का सबसे बड़ा महाबली माना जाता है।  उन्होंने अपने बेटे का नाम अंगद रखा। रामायण के अनुसार अंगद उस योद्धा का नाम है, जिन्होंने लंका में ऐसा पांव जमाया कि रावण के बड़े-बड़े महाबली भी उसे हिला नहीं पाए थे। अंगद को  श्री राम का सबसे बड़े योद्धाओं में से एक माना जाता है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दक्षिण अफ्रीका को उस ही के घर में ऑस्ट्रेलिया ने किया शर्मसार, तीनों टी-20 जीते बड़े अंतर से