Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी से कप्तान विराट कोहली बेहद रोमांचित

Webdunia
शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (23:54 IST)
नाटिंघम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फिट होकर लौटने से बेहद रोमांचित हैं लेकिन अंतिम एकादश का चयन पिच की स्थिति को देखकर ही किया जाएगा।
 
 
विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से यहां होने वाले तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बुमराह अब पूरी तरह फिट हैं, जो हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है। मैं उन्हें वापस देखकर रोमांचित हूं। वे एक आक्रामक गेंदबाज हैं, जो हमेशा बल्लेबाज को सोचने के लिए मजबूर करते हैं। उनकी वापसी टीम के लिए सुखद है।
 
कप्तान के संकेत से यह तो तय माना जा रहा है कि बुमराह शनिवार को मैच में अंतिम एकादश में होंगे। हालांकि विराट ने गेंदबाजी संयोजन का पूरी तरह खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी संयोजन पिच पर निर्भर करेगा। यदि पिच से गेंदबाजों को मदद मिलेगी तो हम एक अतिरिक्त बल्लेबाज खेलने पर विचार कर सकते हैं लेकिन यदि फिफ्टी-फिफ्टी मामला रहता है तो हमें उन गेंदबाजों को देखना होगा, जो मैच में 20 विकेट निकाल सकें। सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि पिच से गेंदबाजों को कितनी मदद मिलती है?
 
भारत सीरीज के पहले 2 टेस्ट 31 रन और पारी तथा 159 रन से गंवाकर 0-2 से पिछड़ा हुआ है और 5 मैचों की सीरीज में मुकाबले में बने रहने के लिए उसे यह मैच हर हाल में जीतना है।
 
विराट ने साफतौर पर कहा कि टीम का एकमात्र लक्ष्य इस मैच को जीतना है और टीम इसके सिवा किसी और बात पर ध्यान नहीं दे रही है। अब हम ऐसे मोड़ पर आ खड़े हुए हैं, जहां हमारे पास मैच जीतने के अलावा कोई चारा ही नहीं बचा है। हमारी प्राथमिकता टेस्ट मैच जीतना है और हम यह नहीं सोच रहे कि किसका करियर दांव पर लगा है या नहीं? हमने सबको स्पष्ट कह दिया है कि यह मैच जीतना है।
 
कप्तान ने कहा कि हमें एक टीम स्कोर बनाना है जिसमें हर खिलाड़ी को अपना योगदान देना है। योगदान चाहे 40 रन का हो या शतक का, सबको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना है। अब यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे आगे आएं और अपनी जिम्मेदारी उठाएं।
 
विराट ने साथ ही कहा कि अब तक जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें इस मैच में जगह मिलेगी और वे एकादश में उतरेंगे। अपनी फिटनेस के लिए विराट ने कहा कि मैं पूरी तरह फिट हूं और मैच के लिए तैयार हूं। 2011 में भी मेरे साथ ऐसी समस्या हुई थी लेकिन सही ध्यान रखने, कुछ आराम और रिहैब से अब चीजें ठीक हैं। 

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

INDvsNZ: 201 रन 5 विकेट, दूसरे सत्र के बीच हुई बराबरी की टक्कर

આગળનો લેખ
Show comments