Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जसप्रीत बुमराह के 6 विकेटों से पस्त हुए अंग्रेज, सिर्फ 110 रन बना पाए मेजबान

जसप्रीत बुमराह के 6 विकेटों से पस्त हुए अंग्रेज, सिर्फ 110 रन बना पाए मेजबान
, मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (19:57 IST)
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (19 रन पर छह विकेट) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और मोहम्मद शमी (31 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में मंगलवार को 25.2 ओवर में 110 रन पर ढेर कर दिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया। छह विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ओवल में मौजूद दर्शकों की तालियों और अभिवादन का लाभ लेते हुए पवेलियन जा रही भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे थे । 7.2 ओवर, 3 मेडन और 19 रनों के भीतर इंग्लैंड के छह बल्लेबाज़ों का शिकार करते हुए बुमराह ने इस मैच को भारत की झोली में डाल दिया है।

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था और बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर पहला वार किया था। मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका बख़ूबी साथ निभाया और मेज़बान टीम को मात्र 110 रन बनाने दिए। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ 30 से अधिक रन नहीं बना पाया और चार बल्लेबाज़ तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। कप्तान जोस बटलर ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 30 रन बनाये।
इंग्लैंड के आठ विकेट 68 रन पर गिर गए थे। लेकिन डेविड विली और ब्राइडन कार्स ने नौंवें विकेट के लिए 35 रन जोड़कर इंग्लैंड को 100 के पार पहुंचाया। बुमराह ने विली को बोल्ड कर इंग्लैंड को 110 रन पर समेट दिया। विली ने 21 रन बनाये। रीस टॉप्ली ने इंग्लैंड की पारी का एकमात्र छक्का मारा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गावस्कर की खिलाड़ियों को फटकार, 'IPL के वक्त क्यों नहीं लेते आराम'?