Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शायद ही हो पाए फिट, बाहर होने की असल वजह आई सामने

Webdunia
मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (14:26 IST)
गुवाहाटी: जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी फिर टल गई है क्योंकि यह सीनियर तेज गेंदबाज कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहा है और श्रीलंका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से सोमवार को बाहर हो गया।
 
समझा जा रहा है कि शुरुआती एकदिवसीय के लिए गुवाहाटी रवाना होने से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंतिम दो नेट सत्र में बुमराह ने ‘कमर में जकड़न’ की शिकायत की थी जिसके बाद वह श्रृंखला से बाहर हो गए।
 
बुमराह को मंगलवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सहयोगी स्टाफ और मेडिकल टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए सामूहिक रूप से फैसला किया कि इस तेज गेंदबाज की वापसी को टाला जाए।
 
बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। एकदिवसीय श्रृंखला से पहले गुवाहाटी में टीम से जुड़ने की तैयारी कर रहे बुमराह को शीर्ष स्थिति में होने के लिए कुछ और समय चाहिए। यह फैसला एहतियाती कदम के तौर पर किया गया है।’’
 
बोर्ड ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है।’’कप्तान रोहित शर्मा ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया है।
<

'Bumrah has been working very hard at NCA on his rehab.'#TeamIndia Captain @ImRo45 on Jasprit Bumrah's fitness status on the eve of the 1st ODI against Sri Lanka.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/AWQqJTtHr0

— BCCI (@BCCI) January 9, 2023 >
रोहित ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘उसके साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। वह (बुमराह) एनसीए में काफी कड़ी मेहनत कर रहा था।’’उन्होंने कहा, ‘‘जब उसने अपनी पूर्ण फिटनेस हासिल कर ली, जब उसने पूरे प्रयास के साथ गेंदबाजी शुरू की, तब पिछले दो दिन में मुझे लगता है कि उसने कमर में जकड़न महसूस की। ’’
 
कप्तान ने हालांकि बताया कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं है और एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है।उन्होंने कहा, ‘‘यह बस थोड़ी जकड़न है, तब बुमराह कुछ कहता है तो आपको काफी सतर्क रहना होता है। हमने ऐसा ही किया, मुझे लगता है कि तब उसे नहीं खिलाने का फैसला करना बेहद महत्वपूर्ण था।’’
 
तीन जनवरी को बीसीसीआई ने ईमेल किया था कि एनसीए की मेडिकल टीम ने इस तेज गेंदबाज को ‘फिट’ घोषित किया है और वह श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम से जुड़ेंगे।
 
डॉ. नितिन पटेल के नेतृत्व वाली एनसीए की खेल विज्ञान और मेडिसिन टीम एक बार फिर समीक्षा के दायरे में है लेकिन भारत ‘ए’ टीम के पूर्व सहयोगी स्टाफ ने कहा कि इसमें मेडिकल टीम की गलती नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘इसे आराम से समझिए। तीन जनवरी को जब उसे फिट घोषित किया गया था तब संभवत: उसके काम के बोझ का प्रबंधन संतोषजनक था। आप ऐसा कैसे करते हैं? अलग-अलग शरीर को देखते हुए यह निर्भर करता है कि आप किसी प्रारूप में खेल रहे हैं, चोट क्या है। ’’
 
अब यह देखना होगा कि बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए उबर पाते हैं या नहीं और क्या उन्हें एक भी घरेलू मैच खेले बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा।

सम्बंधित जानकारी

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

संघर्ष से लेकर उपलब्धियों तक का सफर बताते रानी रामपाल के आंखो में आया पानी (Video)

पुणे टेस्ट में पानी नहीं मिलने पर दर्शक हुए नाराज, लगाए MCA के खिलाफ नारे

वाशिंगटन सुंदर ने 3 साल बाद वापसी करते हुए मचाया गदर, 7 विकेट चटकाकर लिखा इतिहास

7 विकेट की सुंदर वापसी, न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर सिमटी

अनूठे प्रयोग से साजिद और नोमान ने इंग्लैंड के 9 विकेट झटके

આગળનો લેખ
Show comments