Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड ने दिया एक खास तोहफा, 704 विकेटों के साथ खत्म हुआ 21 साल का सफर

Jimmy anderson

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (17:45 IST)
James Anderson Test Cricket Retirement : इंग्लैंड के 41 वर्षीय दिग्गज जेम्स एंडरसन ने टी20 और वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स ग्राउंड में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला। इस मैच को 1 पारी और 114 रनों से जीतकर इंग्लैंड ने एंडरसन को एक रिटायरमेंट गिफ्ट दिया है, इस एक तरफा जीत को वे कभी नहीं भूल पाएंगे।

डेब्यूटांट Gus Atkinson ने इंग्लैंड के लिए कारनामा किया उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाकर इस मैच को ऐतिहासिक बनाने में इंग्लैंड की मदद की। जेम्स एंडरसन ने इस मैच में कूल 4 विकेट चटकाए (1 पहली पारी में और 3 दूसरी पारी में) उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 704 हैं। 
21 साल रहा टेस्ट क्रिकेट में दबदबा 
जेम्स एंडरसन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2002 में किया था। 2003 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी लॉर्ड्स के मैदान में ही किया था (ज़िम्बाब्वे के खिलाफ), जेम्स एंडरसन ने 188 मैचों में 2.79 की इकॉनमी रेट के साथ 704 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस दौरान 32 बार 5 विकेट (5 Wicket Haul) और 3 बार 10 विकेट लिए हैं।

webdunia


जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में में इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने 700 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 40,000 डिलीवरी पूरी की है। वे अपने रनअप में ही लगभग 800 किमी दौड़े हैं।  
 
जिमी एंडरसन ने कहा, "आज की सुबह दोनों टीमों के साथ काफी भावुक थी और दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी खास थी। 20 साल तक खेलना एक अविश्वसनीय प्रयास है, खासकर एक तेज गेंदबाज के लिए, इसलिए मैं खुश हूं कि मैं यहा तक पहुंच पाया।" 


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ENGvsWI: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज टीम को पारी और 114 रनों से रौंदा