Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने लिस्ट ए में सर्वोच्च स्कोर का विश्व रिकॉर्ड बनाया

Webdunia
सोमवार, 21 नवंबर 2022 (15:51 IST)
बेंगलुरु: तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन और साई सुदर्शन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सोमवार को खेले गये विजय हज़ारे ट्रॉफी के एकदिवसीय मैच में लिस्ट-ए क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किये।

दिन का आकर्षण हालांकि जगदीशन ही रहे। जगदीशन से पहले देवदत्त पडिक्कल एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़े हैं। अपने पांच शतकों के साथ जगदीशन ने इतिहास की किताबों में पडिक्कल के साथ-साथ श्रीलंका के कुमार संगाकारा और दक्षिण अफ्रीका के अल्वीरो पीटरसन को भी पीछे छोड़ दिया है।

संगाकारा 2015 में एकदिवसीय विश्व कप के दौरान यह कीर्तिमान रचने वाले पहले व्यक्ति थे, जबकि पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका में हाईवेल्ड लायंस के लिए खेलते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया था।

जगदीशन, सुदर्शन के तूफान में बह गया अरुणाचल

सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन (277) और साई सुदर्शन (154) की रिकॉर्डतोड़ पारियों की बदौलत तमिलनाडु ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी एकदिवसीय मैच में सोमवार को अरुणाचल प्रदेश को 435 रनों से रौंद दिया।
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गये मैच में तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश को 507 रन का विशालकाय लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश 71 रन पर ऑलआउट हो गयी।

जगदीशन ने 141 गेंदों पर 25 चौकों और 15 छक्कों के साथ 277 रन बनाये, जबकि सुदर्शन ने 102 गेंदों पर 19 चौकों और दो छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 154 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिये 38.3 ओवरों में 416 रन की विस्फोटक साझेदारी की। इसके अलावा तमिलनाडु को लिस्ट-ए क्रिकेट के सबसे बड़े टीम स्कोर तक पहुंचाने के लिये बाबा अपराजित और बाबा इंद्रजीत ने 31-31 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश 506 रन के दबाव में ढह गयी। कप्तान कामशा यांगफो ने अपनी टीम के लिये सर्वाधिक 17 रन बनाये, जबकि अरुणाचल प्रदेश के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में भी असफल रहे।

तमिलनाडु के लिये एम सिद्धार्थ ने पांच विकेट लिये, जबकि रघुपति सिलंबरसन और एम मोहम्मद को दो-दो विकेट हासिल हुए। रविश्रीनिवासन साई किशोर ने एक विकेट लिया और अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम 71 रन पर सिमट गयी।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

विराट कोहली को जिसने भेजा पवेलियन वो खुद आउट होने के तरीके से था हैरान

IPL सितारे हुए अफगानिस्तान के सामने फेल, नहीं पहुंच पाए Emerging Asia Cup final में

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, शमी को नहीं मिली जगह

ENGvsPAK पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी, इंग्लैंड पर सीरीज हार का खतरा

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

આગળનો લેખ
Show comments