Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ईशांत ससेक्स काउंटी के लिए खेलने को तैयार

ईशांत ससेक्स काउंटी के लिए खेलने को तैयार
लंदन , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (20:08 IST)
लंदन। भारतीय टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था और वे भी टीम के साथी चेतेश्वर पुजारा के नक्शेकदमों पर चलते हुए इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स के लिए खेलने को तैयार हैं।

वे काउंटी टीम के लिए पांच प्रथम श्रेणी और आठ लिस्ट ए मैच खेलेंगे।  काउंटी की अधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ससेक्सक्रिकेट डॉट को डॉट यूके के अनुसार ईशांत बीसीसीआई से अधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। 

काउंटी टीम को इशांत की सेवाएं 4 अप्रैल से 4  जून तक मिलेंगी। इससे यह खिलाड़ी खुद को ससेक्स के लिए काउंटी चैम्पियनशिप के पहले पांच मुकाबलों और रॉयल लंदन वनडे कप ग्रुप मैचों के सभी आठ मुकाबलों के लिए उपलब्ध करा सकेगा। 

ईशांत ने काउंटी की वेबसाइट से कहा कि मैं ससेक्स का विशेष शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मेरे मौजूदा प्रदर्शन को ध्यान में रखकर मुझे इस भूमिका के लिए उपयुक्त समझा। मुझे उम्मीद है कि मैं इस सत्र में ससेक्स परिवार के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा।

ससेक्स के क्रिकेट निदेशक कीथ ग्रीनफील्ड ने कहा कि उनकी सेवाएं लेना हमारे लिए काफी अहम है। जोफ्रा आर्चर और क्रिस जोर्डन को आईपीएल नीलामी में चुन लिया गया जिससे हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी तेज गेंदबाज को शामिल करना काफी जरूरी था। ईशांत पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रोनाल्डो के रिकॉर्ड गोल से रियाल ने पीएसजी को पीटा