Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

चेन्नई और राजस्थान मैच में पिच पर रहेंगी सभी की निगाहें

चेन्नई और राजस्थान मैच में पिच पर रहेंगी सभी की निगाहें
, शनिवार, 30 मार्च 2019 (16:44 IST)
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को यहां होने वाले आईपीएल मैच के दौरान सभी की निगाहें पिच पर टिकी रहेंगी जिसकी पहले मैच के बाद काफी आलोचना हुई थी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 70 रन पर आउट हो गई थी और चेन्नई भी 18वें ओवर में जाकर सात विकेट से जीत दर्ज कर पाई थी।

पिच बेहद धीमा खेल रही थी और उसकी दोनों कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने आलोचना की थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि पिच कल कैसा व्यवहार करती है। इस बीच चेन्नई ने लगातार दो जीत से सत्र की शुरुआत की है और वह अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगा। बेंगलोर को हराने के बाद उसने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पराजित किया था।

चेन्नई को अंतिम एकादश में अधिक बदलाव नहीं करने के लिए जाना जाता है और यह देखना होगा कि वह फिर से तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरता है या नहीं। अगर वह अपनी टीम में बदलाव नहीं करता है तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को फिर से बाहर बैठना पड़ेगा। सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज ऐसा खेल नहीं दिखा पाए।

दिल्ली के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले कप्तान धोनी अन्य बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। अनुभवी हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है और वे अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका, डेविड विली आईपीएल से हटे