Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

IPL Auction 2020 : 5 गुमनाम क्रिकेटर जो रातोरात बन गए 'करोड़पति'

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019 (23:00 IST)
कोलकाता। आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन के लिए गुरुवार को यहां 8 फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, चेन्नर सुपर किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के मालिकों और उनके मुख्य रणनीतिकारों के बीच नीलामी (Auction) को लेकर जमकर माथापच्ची हुई। सभी की तमन्ना श्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने की थी ताकि आईपीएल 2020 (IPL 2020) का खिताब जीत सके। कई ऐसे युवा क्रिकेटरों पर भी दांव खेला गया, कल्पना से परे था।
 
आईपीएल की इस नीलामी में कुछ ऐसे भी गुमनाम सितारे रहे, जिन पर बेशुमार धनवर्षा हुई। 5 युवा क्रिकेटरों ने तो ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि इस नीलामी में उन्हें ऐसी रकम मिल जाएगी, जो उन्होंने कभी सोची ही नहीं थी। हम यहां उन 5 खिलाड़ियों की बात करें, जिन पर किस्मत की देवी मेहरबान हुई। ये क्रिकेटर हैं वरुण चक्रवर्ती, यशस्वी जायसवाल, प्रियम गर्ग, विराट सिंह और रवि बिश्नोई। 
1. वरुण चक्रवर्ती : बिहार के 28 साल के वरुण चक्रवर्ती ने 2018 में 1 प्रथम श्रेणी मैच खेला और 105 रन बनाए। 2018 में ही उन्होंने लिस्ट ए में 9 मैच खेलकर 367 रन और 1 टी20 में 35 रन बनाए। ऐसे प्रदर्शन के बाद भी पिछले साल वह आईपीएल नीलामी में 8 करोड़ 40 लाख में बिके थे और इस बार उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा है। 
2. यशस्वी जायसवाल : 17 साल के युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2020 की नीलामी के 'हॉटशॉट' थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख में खरीदा है। इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर यशस्वी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। 
3. प्रियम गर्ग : अंडर-19 की वर्ल्डकप के लिए घोषित भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को भी विजय हजारे ट्रॉफी के 10 मैचों में बनाए गए 814 रन का पुरस्कार आईपीएल में मिला है। प्रियम पर लक्ष्मी मेहरबान रही और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए में खरीदा है। 
4. विराट सिंह : सनराइजर्स हैदराबाद ने विराट की प्रतिभा हाल ही में सम्पन्न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टी20 क्रिकेट में देखी और फौरन 1 करोड़ 90 लाख रुपए में खरीद डाला। 
5. रवि बिश्नोई : आईपीएल-13 के संस्करण में रवि बिश्नोई किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी पहने नजर आने वाले हैं। अनिल कुंबले की सलाह पर इस ले‍ग स्पिनर को पंजाब ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा। Photo courtesy: twitter

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

આગળનો લેખ
Show comments