Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

'विराट' पारी से चैलेंजर्स ने धोनी के धुरंधरों को धोया

Webdunia
शनिवार, 7 मई 2016 (20:24 IST)
बेंगलुरु। सुपरस्टार बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली (108) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को आईपीएल-9 मुकाबले में महेन्द्रसिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को सात विकेट से धो दिया।
पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छ: विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन विराट की शतकीय पारी के सामने यह स्कोर भी बौना साबित हो गया। बेंगलुरु की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि पुणे को उसके दसवें मैच में सातवीं हार का सामना करना पड़ा।
 
विराट ने 58 गेंदों पर 108 रन की अविजित पारी में ताबड़तोड़ आठ चौके और सात छक्के उड़ाए। विराट का आईपीएल के इस सत्र में यह दूसरा शतक है। विराट ने लोकेश राहुल (38) के साथ 11.1 ओवर में 94 रन की ओपनिंग साझेदारी की। उन्होंने शेन वॉटसन (36) के साथ 3.3 ओवर में तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े जबकि चौथे विकेट के लिए ट्रेविस हेड (नाबाद 6) के साथ चार ओवर में 52 रन की अविजित साझेदारी की। 
 
192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम को विराट और लोकेश राहुल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 11.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। राहुल ने 35 गेंदों में एक चौका और दो छक्के उड़ाते हुए 38 रन बनाए। उन्हें एडम जंपा ने जॉर्ज बैली के हाथों कैच कराया। इसके बाद उतरे एबी डी'विलियर्स कुछ खास नहीं कर सके और मात्र एक रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।
 
विराट ने शेन वॉटसन के साथ 3.3 ओवर में तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। वॉटसन को आरपी सिंह ने अपना शिकार बनाया और पगबाधा कर पैवेलियन भेजा। वॉटसन ने 13 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
 
इसके बाद विराट ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर अपनी टीम को 19.3 ओवर में 195 रन बनाकर जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। विराट ने अपने आईपीएल करियर में दूसरा शतक जड़कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और वे कप्तान के तौर पर ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए जिन्होंने एक सत्र में दो शतक जड़े हैं। 
 
पुणे की ओर से जंपा ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके जबकि आरपी सिंह ने चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। इससे पहले अजिंक्य रहाणे (74) और सौरभ तिवारी (52) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में छ: विकेट पर 191 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन विराट ने इसे भी बौना साबित कर दिया। 
 
विराट ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया जिसके बाद पुणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छ: विकेट पर 191 का बेहतरीन स्कोर बनाया। ओपनर रहाणे ने लगातार दूसरा अर्धशतक ठोकते हुए 48 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाकर 74 रन बनाए जबकि सौरभ ने 52 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 106 रन की अहम शतकीय साझेदारी की।
 
उस्मान ख्वाजा के 16 रन पर सस्ते में आउट होने के बाद सौरभ ने ओपनर रहाणे का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 39 गेंदों में नौ चौके ठोके और टीम को 132 के स्कोर तक पहुंचाया। 
 
सौरभ का विकेट बेंगलुरू के युजवेंद्र चहल ने लिया और उन्हें 14वें ओवर में दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट किया। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत के साथ इस मैच में उतर रही महेंद्रसिंह धोनी की कप्तानी वाली पुणे ने कहीं संयमित बल्लेबाजी करते हुए रन बटोरे।
 
हालांकि कप्तान धोनी इस बार नौ रन बनाकर सस्ते में शेन वॉटसन की गेंद पर परवेज रसूल के हाथों लपके गए। वे तीसरे बल्लेबाज के रूप में पैवेलियन लौटे। मध्यक्रम में श्रीलंकाई खिलाड़ी तिषारा परेरा ने 14 रन का अहम योगदान दिया। उन्होंने आठ गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया। परेरा और रहाणे दोनों के विकेट 171 के स्कोर पर गिरे। परेरा को क्रिस जार्डन और रहाणे को वॉटसन ने बोल्ड किया।
 
जॉर्ज बैली को वॉटसन ने मैच में अपना तीसरा शिकार बनाया और शून्य पर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट किया। आखिरी समय में रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया। उन्होंने पांच गेंदों में एक छक्का भी लगाया। बेंगलुरू की गेंदबाजी एक बार फिर प्रभावशाली साबित नहीं हो सकी।
 
वॉटसन चार ओवर में 24 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि जार्डन ने 43 रन की महंगी गेंदबाजी की और एक विकेट लिया। चहल ने 38 रन पर एक विकेट हासिल किया। रसूल तीन ओवर में 37 रन देकर काफी महंगे रहे, वहीं वरुण आरोन ने तीन ओवर में 31 रन और स्टुअर्ट बिन्नी ने दो ओवर में 17 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। (वार्ता)
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

આગળનો લેખ
Show comments