Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मुंबई बनाम हैदराबाद के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला

Webdunia
शनिवार, 7 मई 2016 (18:18 IST)
विशाखापट्टनम। एक हफ्ते के ब्रेक के बाद तरोताजा होकर वापसी करने वाली मुंबई इंडियंस रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बेहतरीन फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी जीत की लय जारी रखने की कोशिश करेगी।
पंजाब, कोलकाता और पुणे के खिलाफ लगातार 3 जीत दर्ज करने के बाद मुंबई को एक हफ्ते का ब्रेक मिला और वह सनराइजर्स को पस्त करने के लिए बेकरार होगी जिसने बीती रात गुजरात लॉयंस पर 5 विकेट से जीत दर्ज की।
 
हैदराबाद और मुंबई दोनों 10-10 अंक लेकर तालिका में बीच में हैं जिन्होंने क्रमश: 8 और 9 मैचों में 5 जीत दर्ज की हैं। दोनों टीमें 18 अप्रैल को एक-दूसरे से भिड़ी थीं जिसमें सनराइजर्स ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की थी और मुंबई की टीम बदला चुकता करने के लिए बेताब होगी।
 
मुंबई और हैदराबाद दोनों को अपने कप्तान के रूप में अच्छे बल्लेबाज मिले हैं, जो अभी तक आईपीएल-9 में रन मशीन साबित हो रहे हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक 383 रन और डेविड वार्नर ने 410 रन बनाए हैं।
 
मुंबई के लिए अम्बाती रायुडू और पार्थिव पटेल ने अपने कप्तान के असफल होने के बाद टीम के लिए योगदान दिया जबकि हैदराबाद के लिए शिखर धवन ने वार्नर के अलावा बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाई है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोईजेज हेनरिक्स भी कुछ महत्वपूर्ण योगदान कर हैदराबाद के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। हैदराबाद को अब युवराज सिंह की भी सेवाएं मिलेंगी जिन्होंने टखने की चोट से उबरने के बाद आईपीएल-9 में आगाज किया, हालांकि वे शुक्रवार को ज्यादा कुछ नहीं कर सके।
 
दिलचस्प बात है कि जब विपक्षी टीमों को रोकने की बात आती है तो मुंबई और हैदराबाद दोनों अपनी तेज गेंदबाजी पर निर्भर रहे हैं।
 
न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लेनघन ने मुंबई के लिए 13 विकेट चटकाए हैं और सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 12 विकेट हासिल कर हैदराबाद के लिए यह काम किया है।
 
अन्यों में जसप्रीत बुमराह और टिम साउदी ने क्रमश: 11 और 7 विकेट चटकाए हैं तथा मुंबई के लिए अगले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। इसी तरह बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (10 विकेट) हैदराबाद के लिए अहम साबित हुए हैं और बरिंदर सरन (6 विकेट) ने भी योगदान दिया है।
 
हालांकि मुंबई के स्पन विभाग ने हैदराबाद से बेहतर किया है जिसमें हरभजन सिंह (5 विकेट) और हार्दिक एवं क्रुणाल पंड्या बंधुओं (3-3 विकेट) ने टीम के लिए अहम योगदान दिया है। हैदराबाद के स्पिनर कर्ण शर्मा, ए. आशीष रेड्डी, दीपक हुड्डा और बिपुल शर्मा इतना प्रभाव नहीं डाल सके हैं। (भाषा)
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

આગળનો લેખ
Show comments