Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मुंबई बनाम हैदराबाद के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला

मुंबई बनाम हैदराबाद के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला
विशाखापट्टनम , शनिवार, 7 मई 2016 (18:18 IST)
विशाखापट्टनम। एक हफ्ते के ब्रेक के बाद तरोताजा होकर वापसी करने वाली मुंबई इंडियंस रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बेहतरीन फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी जीत की लय जारी रखने की कोशिश करेगी।
पंजाब, कोलकाता और पुणे के खिलाफ लगातार 3 जीत दर्ज करने के बाद मुंबई को एक हफ्ते का ब्रेक मिला और वह सनराइजर्स को पस्त करने के लिए बेकरार होगी जिसने बीती रात गुजरात लॉयंस पर 5 विकेट से जीत दर्ज की।
 
हैदराबाद और मुंबई दोनों 10-10 अंक लेकर तालिका में बीच में हैं जिन्होंने क्रमश: 8 और 9 मैचों में 5 जीत दर्ज की हैं। दोनों टीमें 18 अप्रैल को एक-दूसरे से भिड़ी थीं जिसमें सनराइजर्स ने 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की थी और मुंबई की टीम बदला चुकता करने के लिए बेताब होगी।
 
मुंबई और हैदराबाद दोनों को अपने कप्तान के रूप में अच्छे बल्लेबाज मिले हैं, जो अभी तक आईपीएल-9 में रन मशीन साबित हो रहे हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक 383 रन और डेविड वार्नर ने 410 रन बनाए हैं।
 
मुंबई के लिए अम्बाती रायुडू और पार्थिव पटेल ने अपने कप्तान के असफल होने के बाद टीम के लिए योगदान दिया जबकि हैदराबाद के लिए शिखर धवन ने वार्नर के अलावा बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उठाई है। 
 
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोईजेज हेनरिक्स भी कुछ महत्वपूर्ण योगदान कर हैदराबाद के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। हैदराबाद को अब युवराज सिंह की भी सेवाएं मिलेंगी जिन्होंने टखने की चोट से उबरने के बाद आईपीएल-9 में आगाज किया, हालांकि वे शुक्रवार को ज्यादा कुछ नहीं कर सके।
 
दिलचस्प बात है कि जब विपक्षी टीमों को रोकने की बात आती है तो मुंबई और हैदराबाद दोनों अपनी तेज गेंदबाजी पर निर्भर रहे हैं।
 
न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लेनघन ने मुंबई के लिए 13 विकेट चटकाए हैं और सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 12 विकेट हासिल कर हैदराबाद के लिए यह काम किया है।
 
अन्यों में जसप्रीत बुमराह और टिम साउदी ने क्रमश: 11 और 7 विकेट चटकाए हैं तथा मुंबई के लिए अगले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। इसी तरह बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (10 विकेट) हैदराबाद के लिए अहम साबित हुए हैं और बरिंदर सरन (6 विकेट) ने भी योगदान दिया है।
 
हालांकि मुंबई के स्पन विभाग ने हैदराबाद से बेहतर किया है जिसमें हरभजन सिंह (5 विकेट) और हार्दिक एवं क्रुणाल पंड्या बंधुओं (3-3 विकेट) ने टीम के लिए अहम योगदान दिया है। हैदराबाद के स्पिनर कर्ण शर्मा, ए. आशीष रेड्डी, दीपक हुड्डा और बिपुल शर्मा इतना प्रभाव नहीं डाल सके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गुजरात लॉयंस तेजी से अनुकूलित नहीं हो रही है : ब्रावो