Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IPL League 2020 में धोनी और फ्लेमिंग से क्रिकेट के गुर सीखने का मौका मिलेगा : Sam Curran

IPL League 2020 में धोनी और फ्लेमिंग से क्रिकेट के गुर सीखने का मौका मिलेगा : Sam Curran
, शनिवार, 21 दिसंबर 2019 (17:59 IST)
चेन्नई। इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन ने चेन्नई सुपर किंग्स में चुने जाने को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग के दिमाग से ‘सीखने का मौका ’ बताया है। 
 
आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के सबसे महंगे खिलाड़ी बने कुरेन को चेन्नई टीम ने 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा। चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लगी थी। 
 
कुरेन ने अपनी नई टीम द्वारा डाले गए वीडियो में कहा, ‘चेन्नई आकर अपने नए साथियों से मिलने, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मिलने को बेताब हूं। मेरे लिए यह उनसे सीखने का सुनहरा मौका है और उम्मीद है कि हम ट्रॉफी जीतेंगे।’ 
webdunia
कुरेन पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे जिन्होंने एक हैट्रिक भी लगाई थी। लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण टीम ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया। 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे चेन्नई में खेलने का इंतजार है। पिछले साल मैने चेन्नई के खिलाफ खेला और इस बार चेन्नई टीम में रहूंगा। यह काफी खास होगा। हम दर्शकों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।’

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कटक में जीती टीम इंडिया तो बनेगा लगातार 10 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड, कोहली ने कहा- टीम अभी भी कर रही है गलतियां