Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी शूटर्स को नहीं दिया वीजा, ओलंपिक समिति ने भारत में सभी आयोजनों पर लगाई रोक

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी शूटर्स को नहीं दिया वीजा, ओलंपिक समिति ने भारत में सभी आयोजनों पर लगाई रोक
, शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (10:15 IST)
पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर चारों ओर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान को अलग थलग करने की कार्रवाई जोरो से जारी है। इसी दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत शूटिंग वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी शूटर्स को वीजा देने से इनकार कर दिया। 
 
दिल्ली में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के दो शूटर्स को वीजा नहीं देने पर इंटरनेशनल ओलंपिक संघ ने भारत के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भविष्य में होने वाले सभी ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट को आयोजित करने की भारत की अर्जियों को खारिज कर दिया है।
 
कमेटी ने कहा, 'भारतीय सरकार और अथॉरिटी सही समय पर पाकिस्तानी दल को इवेंट में नहीं पहुंचा सकी, जिसके बाद आईओसी एक्जीक्यूटिव बोर्ड ने फैसला लिया है कि भारत के साथ भविष्य में होने वाले किसी ग्लोबल और ओलंपिक इवेंट पर कोई बातचीत नहीं होगी।' कमेटी ने कहा कि भारत में इंटरनेशनल इवेंट आयोजित करने की इजाजत तभी दी जाएगी जब से सरकार की ओर से लिखित आश्वासन मिलेगा।
 
webdunia
इसे भारत के लिए बड़े झटके की तरह माना जा रहा है क्योंकि भारतीय ओलंपिक संघ 2026 यूथ ओलंपिक्स, 2030 एशियन गेम्स और 2032 ओलंपिक्स को भारत में आयोजित करने का रोडमैप तैयार कर रही थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा टी-20 स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया