Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

100वें टेस्ट का सही तोहफा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत : बेन स्टोक्स

रूट के ‘खास टेस्ट’ का सही तोहफा होगी जीत : स्टोक्स

100वें टेस्ट का सही तोहफा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत : बेन स्टोक्स
, शनिवार, 6 फ़रवरी 2021 (11:52 IST)
चेन्नई। इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स ने जो रूट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान बताते हुए कहा कि उनके 100वें टेस्ट का सही तोहफा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत ही होगा। 
 
स्टोक्स ने ही रूट को उनके 100वें टेस्ट की कैप प्रदान की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं अगले 5 दिन में बल्ले, गेंद और फील्डिंग में जीत के लिए पूरा प्रयास करूंगा। हम सभी पहला टेस्ट जीतने को बेताब है। यह जो के लिए बहुत खास होगा।’ रूट ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया। 
 
स्टोक्स ने ‘द गार्डियन’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘मैच से पहले कप्तान जो रूट को 100वें टेस्ट की कैप देना खास था। ये खास पल होते हैं जो पूरे कैरियर में आपके साथ रहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लोगों के लिए जो शानदार खिलाड़ी है, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान भी।’ 
webdunia
उन्होंने कहा, ‘लेकिन कुछ लोगों के लिए वह उदार और मननशील व्यक्ति है और शेफील्ड का ऐसा विनम्र इंसान है जो क्रिकेट में अच्छा है।’ 
 
स्टोक्स ने यह भी बताया कि ब्रिस्टल में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद उनके कैरियर के खराब दौर में कैसे रूट ने उनका साथ दिया था। 
webdunia
उन्होंने कहा, ‘इससे बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता कि वह कैसा इंसान है। मेरे कठिन दौर में उसने मेरा काफी साथ दिया। वह उस समय मेरा कप्तान नहीं बल्कि मेरा दोस्त था। मेरी नजर में उसका सम्मान हमेशा बना रहेगा।’

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कौन हैं कैप्टन मूर जिन की याद में काली पट्टी बांध मैदान पर उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी