Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारतीय महिला टीम ने दूसरा टी20 मैच और श्रृंखला हारी

भारतीय महिला टीम ने दूसरा टी20 मैच और श्रृंखला हारी
, शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (12:26 IST)
ऑकलैंड। मध्यक्रम के बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण भारत को न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढत बना ली। 

 
 
भारत को वेलिंगटन में पहले मैच में 23 रन से पराजय मिली थी। श्रृंखला में बने रहने के लिए भारत को यह मैच हर हालत में जीतना था। भारतीय टीम ने पहले दस ओवर में दो विकेट पर 72 रन बनाने के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन ही बनाए। 
 
न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर मैच जीता लेकिन साधारण लक्ष्य के जवाब में छह विकेट गंवा दिए। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, हमें अपने गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए। हम ज्यादा रन नहीं बना सके लेकिन उन्होंने हमें मैच में बनाए रखा। हमें 20 रन और बनाने चाहिए थे। हम अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर खेलेंगे। 
 
जेमिमा रौद्रिगेज ने 53 गेंद में 72 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है। भारत ने आखिरी दस ओवरों में सिर्फ 63 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने सोफी डेवाइन (19) और कैटलिन गूरी (4) के विकेट जल्दी गंवा दिए। उस समय स्कोरबोर्ड पर सात ओवर में 40 रन ही टंगे थे। 
 
इसके बाद सूजी बेट्स (62) और एमी सैटर्थवेट (23) ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। भारत के लिए राधा यादव और अरूंधति रेड्डी ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी करके दो दो विकेट लिए। 
 
रेड्डी ने 18वें ओवर में बेट्स और फिर अन्ना पीटरसन को आउट करके भारत को मैच में लौटाया। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में नौ रन चाहिए थे। कैटी मार्टिन ने मानसी जोशी को पहली गेंद पर चौका लगा दिया। जोशी ने अगली गेंद पर हालांकि मार्टिन को आउट किया। इसके बाद हालांकि भारत के ढीले क्षेत्ररक्षण और हन्ना रोव के साथ ले कास्पेरेक की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की। 
 
इससे पहले जेमिमा और स्मृति मंधाना (27 गेंद में 36) ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। भारत ने सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (4) का विकेट जल्दी गंवा दिया था। 
 
जेमिमा और मंधाना के रहते भारत ने तेजी से रन बनाए लेकिन मंधाना के आउट होने से लय टूटी। हरमनप्रीत भी पांच रन बनाकर आउट हो गई। जेमिमा ने अपने कैरियर का पांचवां अर्द्धशतक लगाया लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

IND vs NZ 2nd T-20 Live : भारत और न्यूजीलैंड टी-20 मैच का ताजा हाल