Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 41 रन से हराया, टी-20 में लगातार पांचवीं हार

इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 41 रन से हराया, टी-20 में लगातार पांचवीं हार
, सोमवार, 4 मार्च 2019 (16:38 IST)
गुवाहाटी। इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में सोमवार को यहां भारतीय महिला क्रिेकेट टीम को 41 रन के बड़े अंतर से मात दी।


 
स्मृति मंधाना की कप्तानी में पहली बार मैदान पर उतरी भारत को जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 119 रन ही बना सकी। 
 
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टैमी ब्युमोंट ने 57 गेंद में सर्वाधिक 62 रन बनाए जबकि कप्तान हीथर नाइट ने 20 गेंद में 40 रन की तूफानी पारी खेली जिससे उसने चार विकेट पर 160 रन बनाएं। 
 
भारतीय टीम के लिए इस प्रारूप में यह लगातार पांचवीं हार है। यह दिखाता है कि कोच डब्ल्यू.वी. रमन की टीम को अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले काफी मेहनत करनी होगी। 
webdunia
इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर भी एकदिवसीय श्रृंखला को जीतने के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला भी उसी दिशा में बढ़ती दिख रहा है क्योंकि अंतिम एकदिवसीय और फिर इस मुकाबले को जीतने के बाद इंग्लैंड का मनोबल बढ़ा हुआ है। दूसरा टी-20 गुरुवार को खेला जाएगा। 
 
टी-20 में भारत के लिए सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाली 22 साल की मंधाना ने मैच के बाद कहा कि अंतिम ओवरों में भारत को सटीक गेंदबाजी करनी होगी। 
 
उन्होंने कहा, ‘हमने आखिरी के ओवरों में 10-15 रन अधिक दे दिए। बल्ले से भी हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली। अरूंधति रेड्डी, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा की बल्लेबाजी से खुश हूं। हमारे लिए यह साकारात्मक चीज है।’ 
 
इससे पहले सलामी बल्लेबाजों ब्युमोंट और डेनियल वाट (34 गेंद में 35 रन) ने 89 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। कप्तान नाइट ने अंतिम ओवरों में 20 गेंद की पारी में सात चौके लगाएं। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और लय में चल रही मंधाना सहित शुरुआती तीन बल्लेबाज 23 रन के अंदर पवेलियन लौट गए। 
 
सीनियर खिलाड़ी मिताली राज (11 गेंद में सात रन) और वापसी कर रही वेदा कृष्णमूर्ति (15) ने भी निराश किया। आखिर में दीप्ति (नाबाद 22), अरूणधति (18) और शिखा (नाबाद 23) ने कुछ अच्छे शॉट लगाएं लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अश्विन और जडेजा को हमने बाहर नहीं किया, बस मिले हुए मौकों का फायदा उठाया : कुलदीप